दांत का दर्द रात में ज्यादा तकलीफ क्यों देता है? जानिए रोकथाम के देसी उपाय
Toothache: दांत का दर्द दांत के आसपास उत्तेजित नर्व का नतीजा होता है. कुछ सख्त काटने या दांत के बीच कुछ फंसा होने के नतीजे में दांत का दर्द हो सकता है.
दांत का दर्द दिन के समय में तकलीफदेह हो सकता है, लेकिन रात में ये ज्यादा खराब हो जाता है. पहली वजह ये हो सकती है कि जब कोई शख्स लेटा है, तो ब्लड सिर की तरफ तेज चलता है. उस क्षेत्र में अतिरिक्त ब्लड दर्द और दबाव को बढ़ा सकता है जिसे दांत दर्द की तरह महसूस होता है. दूसरी वजह ये हो सकती है कि रात में करने के लिए कुछ नहीं होता है, इसलिए हमारा दिमाग किसी अन्य कार्य में विचलित नहीं होता है, दांत दर्द को छोड़कर दूसरी तरफ फोकस करने की जरूरत नहीं होती. एक व्यक्ति को सोना भी मुश्किल हो सकता है.
कारण
दांत दर्द से दांत का खराब होना बहुत आम वजह है. सड़न का इलाज नहीं करने पर दांत में छोटे छेद के निर्माण का परिणाम हो सकता है. साइनस का संक्रमण भी कुछ लोगों में दांत दर्द की वजह हो सकती है. ये लक्षण सिर के संक्रमण नाली के तौर पर होता है. संक्रमण का दबाव और दर्द जैसे लक्षण रात में ज्यादा जोरदार हो सकते हैं.
इलाज
पेन किलर- इबुप्रोफेन या एसिटामिनोफेन जैसे पेन किलर लेना हल्के से मध्य दर्द में मदद करने का आम तरीका है. लेकिन निर्धारित डोज से ज्यादा इस्तेमाल न करें. अगर फिर भी दर्द रहता है, तो डॉक्टर से मिलें.
नमक के पानी से कुल्ला- दांत दर्द का ये आम देसी इलाज है. नमक पानी से कुल्ला करना दांत या मसूढ़े में फंसे भोजन के अंश को हटाने में मदद करता है. ये प्राकृतिक बैक्टीरिया रोधी विचार है और सूजन को कम करने में मदद कर सकता है.
लौंग- लौंग में यूजेनॉल मुख्य घटक होता है. ये दर्द नाशक के तौर पर काम करता है. उसको इस्तेमाल करने के लिए पानी में लौंग को भिगोकर पेस्ट बनाएं और दांत पर लगाएं. प्रभावित जगह पर एक लौंग भी रखा जा सकता है, दर्द से राहत के लिए उसे आहिस्ता चबाएं.
पुदीने की चाय- पुदीने की चाय चूसने से अस्थायी तौर पर दर्द दूर करने में मदद मिल सकती है. रिसर्च से साबित हुआ है कि पुदीने में बैक्टीरिया रोधी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. सक्रिय घटक मेन्थॉल का दर्द नाशक में थोड़ा प्रभाव भी हो सकता है.
लहसुन- लहसुन का मुख्य घटक एलीसिन होता है. उसका मजबूत बैक्टीरिया रोधी प्रभाव होता है जो दांत दर्द के जिम्मेदार बैक्टीरिया को खत्म करता है. लहसुन का साधारण चबाना और प्रभावित जगह के पास रखना दर्द में मदद करेगा. ये देसी इलाज अस्थायी राहत दे सकते हैं. अगर दांत का दर्द दो दिनों से लंबा रहता है, तो जरूरी है कि डॉक्टर से मुलाकात की जाए.
क्या जीका वायरस संपर्क से फैलता है और अभी चिंता का कारण है? जानें स्वास्थ्य विशेषज्ञ की राय
Covid Vaccination: क्या आप पहला डोज लगवाने जा रहे हैं, जानें बरती जाने वाली अहम सावधानी