Better Half Meaning: दुनियाभर के मर्दों में एक बात कॉमन होती है. कोई पार्टी हो या कोई छोटा-मोटा फंक्शन, अगर वे इसमें अपनी पत्नी से किसी को मिलवाते हैं, तो इस दौरान अपनी पत्नी को 'बेटर हाफ' कहकर पेश करवाते हैं. अगर शुद्ध हिंदी में कहें तो अर्धांगिनी. हालांकि, अंग्रेजी का Better Half शब्द ज्यादा ही पॉपुलर है. लेकिन अभी आपने सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों है कि पुरुष अपनी पत्नियों को बेटर हाफ के तौर पर ही पेश करवाते हैं.
दरअसल, एक शादी तब पूरी होती है, जब दो लोग समान रूप से अपने बंधन को बनाए रखने योगदान देते हैं. पत्नी को बेटर हाफ आमतौर पर इसलिए कहा जाता है क्योंकि वह अपनी पति की कई सारी जिम्मेदारियों को निभाती है. वह उसकी हर काम में मदद करती है पत्नी के जीवन में आगमन के साथ ही एक व्यक्ति को जीवन जीने का तरीका आ जाता है. वह पहले से ज्यादा केयरिंग और समझदार हो जाता है और साथ ही संवेदनशील भी.
प्यार करना सिखाती हैं महिलाएं
आमतौर पर माना जाता है कि पुरुषों में प्यार और संवेदनशीलता की कमी होती है. ऐसे में महिलाएं अपने पार्टनर को भरपूर प्यार देकर इस अंतर को खत्म कर देती हैं. महिलाएं पुरुषों को अपने इमोशन को स्वीकार करने और संवेदनशील होना सिखाती हैं. साथ ही प्यार को स्वीकार करने और अपनी कठोर भावनाओं को खत्म करना भी सिखाने का काम करती हैं. इससे पुरुषों की मर्दाना और टफ क्षवि भी बदलती है.
यही वजह है कि एक पुरुष हमेशा इस बात को लेकर निश्चित रहता है कि चाहे कुछ भी हो, उसकी पत्नी हमेशा उसके साथ रहेगी. हर कदम पर उसके साथ खड़ी होगी. एक पत्नी अपने पति के आधे कर्तव्यों का पालन करने के लिए जिम्मेदार होती है. शादी एक पुरुष और एक महिला के बीच एक पवित्र बंधन है.एक पत्नी अपने पति को इमोशनल और मेंटल सपोर्ट भी देती है.
पत्नियों के लिए यूज होता है 'बेटर हाफ'
बेटर हाफ एक ऐसा शब्द भी है, जो पुरुष अपनी पत्नियों के लिए यूज करते हैं. कई बार ये भी देखने को मिलता है कि जब पुरुष अपनी पत्नी को बेटर हाफ बुलाता है, तो वह उससे ज्यादा लगाव महसूस करता है. इन बातों को ध्यान में रखते हुए कहा जा सकता है कि पुरुष इन वजहों से ही अपनी पत्नी को बेटर हाफ बुलाते हैं.
ये भी पढ़ें: मेयोनीज लवर्स के लिए बुरी खबर, 'सफेद जहर' है ये फूड! शरीर को ऐसे पहुंचा रहा नुकसान