शादी के मायने हर किसी के लिए अलग-अलग होते हैं. जहां कुछ लोग इसे एक सेटलमेंट की तरह देखते हैं तो कुछ लोग इसे एक बड़ी जिम्मेदारी समझते हैं. भविष्य को लेकर सभी की उम्मीदें अलग-अलग होती हैं. कुछ लोग सही उम्र पर ही शादी करना चाहते हैं, कुछ देरी से करना चाहते हैं तो कुछ लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद भी शादी से बचते हैं. खासतौर से अगर महिलाएं शादी करने में देरी चाहती हैं तो इसकी कुछ खास वजह हो सकती हैं और परिवार को मनाने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ती है.
करियर है ज्यादा जरूरी- आज के जमाने में महिलाएं अपने प्रोफेशनल लाइफ पर ज्यादा ध्यान देती हैं. आजकर वो समय नहीं है जब महिलाओं से उम्मीद की जाती थी कि शादी कर फैमिली लाइफ पर फोकस करें. हालांकि शादी के बाद कुछ लड़कियां अभी भी फैमिली को ज्यादा महत्व देती हैं और करियर से ब्रेक लेती हैं. वहीं कुछ महिलाएं करियर पर फोकस करने के लिए या तो लेट शादी करना या फिर अकेले रहना पसंद करती हैं.
रिश्तों का बंधन नहीं है पसंद- आजकल ज्यादातर महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हैं और रिश्तों के बंधन में बंधने के लिए तैयार नहीं हैं. हर रिश्ते को निभाने के लिए पूरा समय देना पड़ता है. पार्टनर की हर एक्सपेक्टेशन पर खरा उतरना आसान काम नहीं है. ऐसी जिम्मेदारियों के लिए खुद को तैयार करने के लिए भी कुछ लड़कियां शादी करने में समय लेती हैं.
खुल कर जीना चाहती हैं- नौकरी करने वाली महिलाओं को खुलकर जीने की आजादी होती है. अपने हिसाब से खाना, रहना आना-जाना, लेट घर आने पर कोई पूछने वाला नहीं, अपने मनपसंद कपड़े पहनने पर कोई टोकने वाला नहीं और किसी लड़के से हंस कर बात करने पर कोई शक करने वाला नहीं. शादी के बाद ये आजादी खत्म ना हो जाए इसे लेकर भी वो शादी से बचती हैं.
खुद को कंप्लीट समझने वाली- कुछ लोगों को जहां अकेलेपन से डर लगता है वहीं कुछ लोग में अपने में ही खूब खुश रहते हैं. उन्हें न तो डेटिंग के लिए पार्टनर चाहिए और न कोई रूम मेट. ऐसी सक्षम महिलाएं खुद का ख्याल रख सकती हैं. उन्हें किसी और की जरूरत महसूस नहीं होती और बिना किसी और के भी लाइफ कंप्लीट लगती है.
पतिदेव से मनवानी है हर बात तो आजमाएं ये कमाल के टिप्स
ये 3 संकेत बताते हैं कि झूठे इंसान को डेट कर रही हैं आप, हो जाएं सावधान