नई दिल्‍लीः अक्‍सर देखा गया है कि पुरुष अपने पार्टनर्स को धोखा देने से नहीं चूकते. ये चलन अब कुछ ज्‍यादा ही बढ़ गया है. लेकिन क्‍या आपने कभी गौर किया है कि पुरुषों का महिला को धोखा देने के दौरान महिलाएं एक-दूसरे को दोषी ठहराने लगती है. कभी आपने सोचा है कि आखिर महिलाएं क्‍यों आपस में लड़ पड़ती हैं?


जी हां, हाल ही में इस पर एक रिसर्च आई है. रिसर्च में पुरुषों के चीटिंग करने के दौरान महिलाओं के आपम में लड़ने के कारण बताए गए हैं. बेशक, चीटिंग के दौरान पुरुष की गलती हो लेकिन महिलाएं और पुरुष इस मामले में एकदम भिन्‍न सोच रखते हैं.


कारडिफ मेट्रोपोलियन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा रिसर्च में पाया गया कि जब महिला दूसरी महिला को ब्‍लेम करती है तो अधिकत्‍तर पुरुषों को पत्‍नी या पार्टनर को धोखा देने का अफसोस होने लगता है.


इस रिसर्च में ये भी पाया गया कि महिलाओं को जब सेक्‍स  के बजाय भावनात्‍मक रूप से धोखा मिलता है तो वे और भी ज्‍यादा टूट जाती हैं. जबकि दूसरी तरफ ये भी देखा गया कि पुरुष फीजिकल इंटीमेट होकर सबसे ज्‍यादा विश्‍वासघात करते हैं. जबकि महिलाएं इसलिए अधिक हर्ट होती हैं क्‍योंकि वे अपने फ्यूचर यहां तक कि बच्‍चों तक कि प्‍लानिंग कर लेती हैं.


नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.