Indian Tradition: भारतीय संस्कृति में हर चीज को पहनने का एक महत्व और  इसके पीछे तथ्य होता है. जिस तरह से पैरों में बिछिया पहनने से शरीर का ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है और चांदी की पायल पहनने से शरीर को ठंडक मिलती है. ठीक उसी तरह से नाक में नथ पहनने से भी कई शारीरिक फायदे मिलते हैं. शादी से पहले से ही कई लड़कियां नाक में नथ या लौंग पहनती है. आइए आज हम आपको बता दें इसे पहनने का कारण और इससे होने वाले फायदों के बारे में.

 

सौभाग्य की निशानी होती है नथ

शादीशुदा महिलाओं को शादी के बाद नथ जरूर पहनना चाहिए, क्योंकि यह सौभाग्य या सुहाग की निशानी होती है. हालांकि, आजकल लोग इसे फैशन से जोड़कर देखते हैं और तरह-तरह की डिजाइन वाली नथ पहनते हैं, लेकिन हमारी संस्कृति में नथ पहनना सौभाग्य माना जाता है.

 

खूबसूरती में चार चांद लगाएं

आपने देखा होगा कि जब भी कोई लड़की या महिला नाक में छोटी सी लौंग या नथ पहनती है, तो उसका चेहरा अलग ही नजर आता है. ये आपके चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है. आप अपने फेस शेप के हिसाब से नाक में नोज पिन, नोज रिंग या अलग-अलग डिजाइन की नथ कैरी कर सकते हैं.

 

नथ पहनने से होने वाले फायदे

- अब बात करते हैं नाक में नथ पहनने से होने वाले फायदों के बारे में. तो आयुर्वेद के अनुसार, अगर नाक के एक हिस्से में छेद किया जाता और उसमें नथ पहनी जाती है तो पीरियड्स के दौरान महिलाओं को दर्द कम होता है.

 

- इतना ही नहीं नाक में छेद होने से प्रेगनेंसी के दौरान प्रसव पीड़ा को कम करने में मदद मिलती है, इसलिए महिलाओं को शादी के बाद नाक में छेद करके नथ पहनने की सलाह दी जाती है.

 

ये भी पढ़ें