नईदिल्ली: ये तो सभी जानते हैं कि शुगर हमारी बॉडी के लिए अच्छी नहीं है लेकिन एक एक्सपर्ट का कहना है कि ये बालों के लिए बहुत अच्‍छी है. स्किन स्पेशलिस्ट डॉ फ्रांसिस्का का मानना है कि शैंपू में चीनी मिलाने से बालों को क्लीन करने और हेल्दी रखने में मदद मिलती है.


क्या कहती है एक्सपर्ट-  
मैरी क्लेयर वेबसाइट को डॉ. फ्रांसिस्का ने बताया कि एक चम्मच चीनी को शैंपू में मिलाने से स्काल्प को अच्छी तरह से साफ करने में मदद मिलती है.

ऐसा करने से ना सिर्फ बालों की चिपचिपाहट को आसानी से दूर किया जा सकता है बल्कि ये डेड स्किन सेल्स को भी हटा देता है. अगर आप स्काल्प को बेहतर तरीके से क्लीन करना चाहते हैं और बालों को मॉइस्चर देना चाहते हैं तो आपको शैंपू में चीनी का इस्तेमाल करना चाहिए.

एक्सपर्ट के मुताबिक, मॉइस्चराइजिंग शैंपू में चीनी का इस्तेमाल हर चौथे वॉश में करें इससे स्काल्प पर पपड़ी भी नहीं जमेगी. शैंपू में चीनी को डाल दें और इसे घुलने के लिए छोड़ दें.

डेली मेल को हेयर स्टाइलिश और हिरो मियोशी एंड ब्यूटी सैलून की ओनर हिरो मियोशी ने बताया कि बालों की तरह ही स्काल्प केयर भी बहुत जरूरी है. अगर स्काल्प की ठीक से केयर ना की जाए तो हेयर ग्रोथ तो रूकती ही है साथ ही बालों में इरिटेशन भी होती है.

शैंपू में चीनी मिलाने के फायदे-
शैंपू में चीनी मिलाने से स्काल्प की अच्छी तरह से क्लीनिंग होती है और उस पर पपड़ी नहीं जमती. साथ ही ये डेड स्किन को रिमूव कर देता है. जो कि आमतौर पर डस्ट के कारण बन जाती है. चीनी को शैंपू में मिलाने से ऑयली रूट्स से भी निजात मिलती है और बाल भी हेल्दी रहते हैं.

वहीं गोल्ड वर्थी की डायरेक्टर जोशुआ का कहना है कि वे शैंपू में चीनी मिलाने से सहमत नहीं है लेकिन वे थोड़ा बहुत ऐप्पल साइडर वेनेगर को शैंपू में मिला सकती हैं क्योंकि इससे स्काल्प का पीएच लेवल बैलेंस रहता है. इससे स्काल्प में इरिटेशन भी नहीं होता. इनके मुताबिक, शुगर को पानी में मिलाकर लगाना एक बेहतर होममेड हेयर स्प्रे बन सकता है.