Relationship Advice: सिर्फ 'दूसरी लड़की' ही नहीं होती पत्नी के नाराज़ होने की वजह, ये बातें उसे अंदर से तोड़कर रख देती हैं
Relationship Advice: हम आपको बताते हैं वो कौन सी बाते हैं जो आपकी पत्नी को न सिर्फ परेशान कर सकती हैं बल्कि आपसे दूर भी कर सकती हैं.
![Relationship Advice: सिर्फ 'दूसरी लड़की' ही नहीं होती पत्नी के नाराज़ होने की वजह, ये बातें उसे अंदर से तोड़कर रख देती हैं why your wife is always angry with you know here Relationship Advice: सिर्फ 'दूसरी लड़की' ही नहीं होती पत्नी के नाराज़ होने की वजह, ये बातें उसे अंदर से तोड़कर रख देती हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/15/4a395e33c5bc81e6f529654330300aa6_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Relationship Advice: पति-पत्नी के रिश्ते की डोर बेहद नाज़ुक होती है और ऐसे में इस रिश्ते को संभालकर रखना दोनों की ही ज़िम्मेदारी होती है. अक्सर आपने लोगों को कहते हुए सुना होगा कि, "यार मेरा तो कोई एक्सट्रा मैरिटल अफेयर भी नहीं है फिर भी मेरी बीवी मुझसे उखड़ी रहती है". ऐसे में आज हम आपको बताते हैं वो कौन सी बाते हैं जो आपकी पत्नी को न सिर्फ परेशान कर सकती हैं बल्कि आपसे दूर भी कर सकती हैं.
हर बात पर ग़लत करार देना-
अगर आप अपनी पत्नी को हर बात पर कहते हैं कि, 'इसमें तुम्हारी ही ग़लती है' तो आपको समझने की ज़रूरत है कि ये बात आपकी बीवी के दिल में कांटे की तरह चुभ सकती है. आप ऐसा कर के कहीं न कहीं उसे नीचा दिखा रहे हैं जो उसे बहुत ज़्यादा परेशान कर सकता है.
समय न देना-
अगर आप अपनी पत्नी को समय नहीं दे रहे तो आप बहुत बड़ी ग़लती कर रहे हैं क्योंकि एक साथी के लिए सबसे ज़रूरी होता है अपनी पत्नी को समय देना और अगर आपके बीच लड़ाइयां हो रही हैं तो ध्यान दीजिए कहीं आप समय न देने की ग़लती तो नहीं कर रहे.
अनसुना करना-
अगर आप अपनी पत्नी की बातों को अनसुना कर रहे हैं तो ये आपके रिश्ते के लिए खतरे की घंटी हो सकती है क्योंकि आपकी पत्नी हमेशा चाहेगी कि आप उसके दिल की बात सुनें और अगर आप उसे इग्नोर कर रहे हैं तो ये बात उसके दिमाग में आपके लिए निगेटिव इमेज बनाने का काम करेगी. ऐसे में पत्नी को हर बात के लिए दोष देने के बजाए उसे समझने की कोशिश करें और अपने रिश्ते को सुधारें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)