Relationship Advice: पति-पत्नी के रिश्ते की डोर बेहद नाज़ुक होती है और ऐसे में इस रिश्ते को संभालकर रखना दोनों की ही ज़िम्मेदारी होती है. अक्सर आपने लोगों को कहते हुए सुना होगा कि, "यार मेरा तो कोई एक्सट्रा मैरिटल अफेयर भी नहीं है फिर भी मेरी बीवी मुझसे उखड़ी रहती है". ऐसे में आज हम आपको बताते हैं वो कौन सी बाते हैं जो आपकी पत्नी को न सिर्फ परेशान कर सकती हैं बल्कि आपसे दूर भी कर सकती हैं.


हर बात पर ग़लत करार देना- 
अगर आप अपनी पत्नी को हर बात पर कहते हैं कि, 'इसमें तुम्हारी ही ग़लती है' तो आपको समझने की ज़रूरत है कि ये बात आपकी बीवी के दिल में कांटे की तरह चुभ सकती है. आप ऐसा कर के कहीं न कहीं उसे नीचा दिखा रहे हैं जो उसे बहुत ज़्यादा परेशान कर सकता है. 


समय न देना- 
अगर आप अपनी पत्नी को समय नहीं दे रहे तो आप बहुत बड़ी ग़लती कर रहे हैं क्योंकि एक साथी के लिए सबसे ज़रूरी होता है अपनी पत्नी को समय देना और अगर आपके बीच लड़ाइयां हो रही हैं तो ध्यान दीजिए कहीं आप समय न देने की ग़लती तो नहीं कर रहे. 


अनसुना करना- 
अगर आप अपनी पत्नी की बातों को अनसुना कर रहे हैं तो ये आपके रिश्ते के लिए खतरे की घंटी हो सकती है क्योंकि आपकी पत्नी हमेशा चाहेगी कि आप उसके दिल की बात सुनें और अगर आप उसे इग्नोर कर रहे हैं तो ये बात उसके दिमाग में आपके लिए निगेटिव इमेज बनाने का काम करेगी. ऐसे में पत्नी को हर बात के लिए दोष देने के बजाए उसे समझने की कोशिश करें और अपने रिश्ते को सुधारें.


ये भी पढ़े- Relationship Advice: प्यार या धोखा? आपका पार्टनर कितना झूठा है कितना सच्चा, पता करने के लिए ये तरीका है कारगर


Relationship Advice: नई बहू नहीं कर पा रही एडजेस्ट तो देखें कहीं ये तो नहीं है उसकी परेशानी, बहुत ज़रूरी है ये वजह जानना