विदेश जाने का बना रहें प्लान? ये हैं 5 देश जहां बिना वीजा घूम सकते हैं इंडियन टूरिस्ट
भारतीय टूरिस्ट मकाऊ से लेकर थाइलैंड तक कई देशों में बिना वीजा के ट्रैवल कर सकते हैं. आइए जानते हैं वह कौन-कौन सी जगहें हैं. आप इस साल नए साल में भी यहां जा सकते हैं.
दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां भारतीय बिना वीजा के जा सकते हैं. दिन-प्रतिदिन विजा के बिना यात्रा के लिए देशों की सूची बढ़ रही है. कई देशों ने समझा है कि यदि पर्यटन को प्रोत्साहित किया जाना है, तो पर्यटकों की यात्रा को जितना सरल संभव हो सके बनाया जाना चाहिए, क्योंकि कई देशों की अर्थव्यवस्था पर पर्यटन निर्भर करती है और पर्यटन क्षेत्र अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाता है. दुनिया भर में कई ऐसे देश हैं जहां भारतीय पर्यटक 90 से 180 दिन तक वीजा के बिना रह सकते हैं और वहां के स्थानों पर आराम से घूम सकते हैं. यहां हम आपको केवल 5 ऐसे देशों के बारे में बता रहे हैं, जहां भारतीय पर्यटक वीजा के बिना जा सकते हैं.
बिना वीजा यहां घूम सकते हैं इंडियन टूरिस्ट
भारतीय पर्यटक मकाऊ, थाईलैंड, मालदीव, मॉरीशस, और कुक आइलैंड्स में बिना वीजा के जा सकते हैं और यहां 30 दिन से 180 दिन तक के लिए बिना वीजा में रुक सकते हैं.
इतने दिनों तक कर सकते हैं एन्जॉय
यात्री वीजा के बिना आप मालदीव में भी घूम सकते हैं. भारतीय पर्यटक यहां बिना वीजा के 90 दिनों तक घूम सकते हैं. उसी तरह, भारतीय पर्यटक कुक आइलैंड में भी बिना वीजा के 31 दिनों तक घूम सकते हैं. भारतीय पर्यटक मकाऊ में बिना वीजा के 30 दिनों तक घूम सकते हैं. भारतीय पर्यटक थाईलैंड में भी बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं. भारतीय पर्यटक मॉरीशस में बिना वीजा के अधिकतम 90 दिनों तक यात्रा कर सकते हैं.
नेपाल और भूटान
इन देशों के अलावा, एक लंबी सूची है जहां भारतीय पर्यटक बिना वीजा के कई महीनों तक रह सकते हैं. नए साल से अब दक्षिण अफ्रीका भी उन देशों में शामिल होगा जहां भारतीय पर्यटक बिना वीजा के जा सकते हैं. हम जानते हैं कि भारत के पड़ोसी देश नेपाल और भूटान पहले ही उन देशों की सूची में हैं जहां भारतीय पर्यटक को यात्रा के लिए वीजा की आवश्यकता नहीं है.