Winter Care Tips: पीठ की ड्राइनेस को इन घरेलू नुस्खों से करें दूर, बदलते मौसम में कोमल बनी रहेगी त्वचा
Beauty Tips: आप बॉडी के हर पार्ट का ध्यान रखती होंगी पर पीठ को अक्सर लोग इग्नोर कर देते हैं. आपको इस पर भी उतना ही ध्यान रखना चाहिए जितना का आप शरीर के हर अंग पर ध्यान देती हैं.
Beauty Tips: जैसे जैसे मौसम में बदलाव आता है उसका सबसे पहला असर आपकी स्किन पर देखने को मिलने लगता है. ऐसे में आपको अपनी त्वचा का बेहद ही खास तरीके से ख्याल रखना चाहिए. अगर इन पर ध्यान नहीं दिया जाए तो खुजली और ड्राइनेस की समस्या आम होने लगती है, जिसकी वजह से हमारी पीठ रैशेस का शिकार हो जाती हैं.
एलोवेरा जेल है बेस्ट
ऐलोवेरा जेल और गुलाब जल का इस्तेमाल कर आप पीठ की ड्राइनेस की समस्या से निजात पा सकते हैं.आइए जानें कैसे...
कैसे करें इस्तेमाल
आपको बतादें कि एलोवेरा जेल और गुलाब जल दोनों में ही मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो आपकी स्किन को कोमल बनाने का काम करती है. इसे लगाने के लिए आप नहाने के बाद दोनों को मिलाकर अपने पीठ में मसाज करें. आपको धीरे धीरे इसका रिजल्ट नजर आने लगेगा.
शहद
शहद और देसी घी को भी आप मिलाकर पीठ की ड्राइनेस को दूर कर सकते हैं.आइए जानें कैसे
पीठ की ड्राइनेस को दूर करने के लिए शहद और देसी घी को पहले मिला लें. दोनों को मिलाकर अपनी पीठ की अच्छे से 5 मिनट तक मसाज करें. अब आप हल्के गुनगुने पानी से नहा लें. धीरे धीरे आपकी पीठ की ड्राइनेस की समस्या दूर होने लगेगी.
दूध भी है सबसे सस्ता उपाय
दूध और विटामिन ई के कैप्सूल को मिलाकर आप सर्दियों में पीठ की ड्राइनेस को दूर कर सकते हैं. इसके लिए आप दोनों चीजों को मिला लें और पीठ की अच्छे से मालिश करें. इसके बाद गुनगुने पानी से नहाएं, रेगुलर इस चीज की मालिश करने से आपी पीठ मुलायम और निखरी बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें: Silent Killer है ये कैंसर, लक्षण दिखते ही जांच जरूर कराएं
Covid-19: कोरोना का कौन सा Symptom कर रहा ज्यादा परेशान, यहां जानिए