(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Skin Care Tips: सर्दी के मौसम रूखी त्वचा से हैं परेशान, शहद और गुलाब जल फेस पैक का करें इस्तेमाल
Face Pack: इस मौसम में स्किन को हाईड्रेड (Skin Dryness in Winter) रखने के लिए शहद और रोज वॉटर (Rose Water Benefits) बहुत फायदेमंद है.
Honey And Rose Water Face Pack: सर्दियों के मौसम (Winter Season) में स्किन की देखभाल करना बहुत जरूरी है. इस मौसम में स्किन को मॉइस्चराइज (Skin Moisturizer) रखना बहुत जरूरी है. अगर आपकी स्किन भी बेजान (Skin Dryness) होने लगती है तो आपको स्पेशल फेस पैक (Face Face for Winters) लगाने की जरूरत है. इस मौसम में स्किन को हाईड्रेड (Skin Dryness in Winter) रखने के लिए शहद और रोज वॉटर (Rose Water Benefits) बहुत फायदेमंद है. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने और यूज करने के तरीके के बारे में-
शहद और रोज वॉटर फेस पैक बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
शहद-1 चम्मच
गुलाब जल-1 चम्मच
शहद और रोज वॉटर फेस पैक बनाने बनाने का तरीका-
- शहद और रोज वॉटर फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले गुलाब जल और शहद एक छोटी करोटी में लें. दोनों को ठीक तरीके से मिलाएं
- इसके बाद इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं
- इसे चेहरे पर 20 मिनट लगा रहने दें
- इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर दें
- बेहतर रिजल्ट के लिए इसे हफ्ते में दो बार कम से कम जरूर लगाएं
आपको बता दें कि शहद और रोज वॉटर फेस पैक के इस्तेमाल से आपके चेहरे की प्रकृतिक खूबसूरती वापस आ सकती है. यह स्किन को इंदर से टोन करने में मदद करता है. यह स्किन को पोषण देकर उस पर निखार लाने में मदद करता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें-
Health Tips: ठंड के मौसम में सोने से पहले अंजीर और दूध का करें सेवन, मिलेंगे ये फायदे
Tulsi Tea Benefits: सर्दियों में रोजाना पिएं तुलसी चाय, मिलेंगे यह जबरदस्त लाभ