Winter Hair Care Tips: सर्दियों के मौसम (Winter Season) में स्किन के साथ-साथ बालों पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है. ठंड के मौसम में बाल रूखे और बेजान (Tips for Glowing Hair) हो जाते हैं. इस कारण वह कमजोर होकर टूटने लगते हैं. इससे बालों की वॉल्यूम कम हो जाती है. ऐसे में कई बार किसी पार्टी या फंक्शन में जाते वक्त यह समझ में नहीं आता की बालों को ज्यादा वॉल्यूम और Bouncy कैसे बनाया जाए तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप बालों को नैचुरली Bouncy और वॉल्यूम लुक दे सकते हैं.


बालों को दें टॉवल स्पा (Towel Spa) 
आपको बता दें कि बालों को नैचुरल बाउंस (Natural Bounce) देने के लिए आप घर पर टॉवल से हेयर स्पा (Hair Spa) कर सकते हैं. हेयर स्पा करने के लिए आपको चाहिए ऑलिव ऑयल (Olive oil), नारियल तेल (Coconut Oil) और कैस्टर ऑयल (Castor Oil). इन सभी का 2 चम्मच लें और इसमें विटामिन ई Tablets मिलाएं. इसे मिक्स कर बालों की फुल लेंथ में लगाएं और मसाज करें. इसके बाद टॉवेल लें और उसे गर्म पानी में भिगोकर बालों को अच्छी तरह से बांध दें. बार-बार टॉवल को 15-15 मिनट पर बदलें. इसके बाद बालों को शैंपू कर लें. बाल नैचुरली बाउंसी दिखने लगेंगे.


बालों का बनाएं बन
रात को सोते वक्त बालों को कभी खुला रखकर ना छोड़े. इससे बाल कमजोर और बेजान बनते हैं. रात को सोने से पहले बालों का बन बनाकर उन्हें अच्छी तरह के बांध लें. ध्यान रखें कि बालों को बहुत ज्यादा टाइट ना रखें. बन थोड़ा लूज ही रहना चाहिए. सुबह उठने के बाद बाल बाउंसी और ज्यादा वॉल्यूम वाले दिखेंगे.


ये भी पढ़ें: Skin Care Tips: कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां, समय से पहले हो जाएंगे बूढ़े


पार्टीशन चेंज करते रहें
ध्यान रखें कि बालों को हमेशा एक पार्टीशन के साथ ही ना रखें. इससे बाल पतले नजर आते हैं. हमेशा बालें की पार्टी को चेंज करते रहें. यह बालों को बाउंसी लुक देने में भी मदद करेगा. चाहें तो बालों को थोड़ा ब्लो ड्राई (Blow Dry) भी दे सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: Health Tips: सर्दियों में रहना है हेल्दी, इन पोषक तत्वों को जरूर करें अपनी डाइट में शामिल


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.