Hair Care Tips: हेयर वॉश के बाद बाल हो जाते हैं फ्रिजी, इन टिप्स को अपनाकर पाएं ग्लोइंग और सॉफ्ट हेयर
Hair Care Tips: बालों को धोने के बाद उन पर सीरम लगाना बिल्कुल न भूलें. जैसे नहाने के बाद शरीर पर बॉडी क्रीम लगाना जरूरी है वैसे ही बालों को धोने के बाद उन पर सीरम लगाना भी जरूरी है.
Winter Hair Care Tips: सर्दियों के मौसम (Winter Season) में बालों से जुड़ी समस्या और बढ़ जाती है. इसमें शामिल है डैंड्रफ (Dandruff Problem) की समस्या, बालों की फ्रिजीनेस (Hair Frizzyness) या बाल टूटना (Hair Fall Problem). इन सबके पीछे कारण है बालों का बहुत ज्यादा ड्राई हो जाना. सर्दी के मौसम में बाल अपनी नमी खो देते हैं. गर्म पानी से बाल धोने के कारण भी वह बहुत ज्यादा डैमेज हो (Damaged Hair) जाते हैं. अगर सर्दियों के मौसम में आपके बाल भी धोने के बाद बहुत फ्रिजी हो जाते हैं तो इन टिप्स को अपना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन टिप्स के बारे में-
बालों को कंडीशन (Hair Conditioner) करना ना भूलें
कई बार लोग बालों को तो धो लेते हैं लेकिन उन्हें कंडिशन नहीं करते हैं. इस कारण बाल फ्रिजी हो जाते हैं. सर्दियों के मौसम में बालों को कंडीशन करना बहुत जरूरी है. ठंड के मौसम में हवा में नमी नहीं रहती है. इस कारण बाल रूखे और बेजान होने लगते हैं. जब बालों को धोने के बाद कंडीशन किया जाता है तो उनकी खोई हुई नहीं वापस आ जाती है. इसलिए बालों को धोने के बाद कंडीशन करना बिलकुल ना भूलें.
ये भी पढ़ें: Health Tips: जरूरत से ज्यादा लाल मिर्च का सेवन हो सकता है हानिकारक! इन बीमारियों के हो सकते हैं शिकार
सीरम (Serum) का इस्तेमाल ना भूलें
बालों को धोने के बाद उन पर सीरम लगाना बिल्कुल ना भूलें. जैसे नहाने के बाद शरीर पर बॉडी क्रीम लगाना जरूरी है वैसे ही बालों को धोने के बाद उन पर सीरम लगाना भी जरूरी है. यह बालों की नमी को लॉक कर देता है. इसके बाद बाल फ्रिजी और रूखे नहीं होते है.
ये भी पढ़ें: Skin Care Tips: देर रात तक जागने के कारण आपको भी हो गए हैं डार्क सर्कल्स? अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
गीले बालों की ना करें कंघी
ध्यान रखें कि गीले बालों पर भूलकर भी कंघी का इस्तेमाल ना करें. कंघी करने से बाल और ज्यादा फ्रिजी होते है और ज्यादा हेयर फॉल होता है. बालों को डैमेज से बचाने के लिए धोने के बाद पहले उन्हें अच्छी तरह से सुखाएं. इसके बाद हल्के हाथों से बालों को सुलझाएं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.