सर्दी में अक्सर सूखी स्किन के चलते विषम परिस्थिति का सामना करना पड़ता है. कठोर ठंडी हवाएं, वातावरण में कम नमी आपकी स्किन को परतदार और शुष्क छोड़ देते हैं. इसके अलावा सर्दी के मौसम में फटा होंठ भी ज्यादातर लोगों के लिए एक सामान्य समस्या होती है. आपके बाकी चेहरे से आपके होठों की स्किन अलग होती है. ये ज्यादा पतली और नाजुक होती है. समस्या दूर करने के लिए आप कुछ असरदार इलाज और प्रभावी तरीके से फटे होंठ का मुकाबला कर सकते हैं. अगर समय रहते इलाज नहीं किया गया तो दर्द हो सकता है. इस सर्दी ये हाइड्रेटिंग उपाय सूखे और फटे होठों को अलविदा कहने के लिए आजमाएं.


फटे होठों के लिए देसी उपाय


नारियल तेल
इस बहुउद्देशीय तेल में आपकी स्किन, बाल और संपूर्ण स्वास्थ्य के कई फायदे छिपे होते हैं. सर्दी के मौसम में आप नारियल का तेल अपने होठों पर लगा सकते हैं. ये उसे हाइड्रेटेड रखेगा और आपके होंठ को सूखने से बचाने में रुकावट का भी काम करेगा.


शहद
आम तौर से सर्दी के दौरान आपकी सर्दी की डाइट और स्किन केयर रूटीन में शहद शामिल करने की सलाह दी जाती है. शहद में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं और ये आपके होठों को हाइड्रेटेड रख सकते हैं. आप अपने लिप स्क्रब में शहद को मिला सकते हैं या अपने होंठ पर कुछ देर के लिए कच्चा शहद लगा सकते हैं.


पेट्रोलियम जेली
पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल आम तौर पर सर्दी के मौसम में सूखी स्किन और होंठ को रोकने के लिए किया जाता है. ये आपके होठों पर एक परत बनाता है और नमी को सील करता है. जब कभी सूखे होठों को रोकने की जरूरत पड़े, आप पेट्रोलियम जेली की एक परत लगा सकते हैं. इसके अलावा, अपने होठों पर केमिकल से भरे प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल को सीमित करें.


हाइड्रेटेड रहिए
सर्दी के मौसम के दौरान आपको कम पानी पीने की आदत हो जाती है. इससे स्थिति बिगड़ जाती है और आपकी स्किन को सूखा बनाता है. पूरे दिन काफी पानी इस्तेमाल करें. इससे आपकी स्किन और होठों को पर्याप्त नमी मिलेगी.


सपने देखने के हैं अपने महत्व, अगर सपने में आते हैं ये जानवर तो मिलने वाला है अपार धन


जनवरी में हैं दो लंबे वीकेंड, इन तारीखों को ध्यान में रखकर प्लान कर सकते हैं ट्रिप