नई दिल्लीः सर्दियों में त्वचा संबंधी समस्याएं होना आम बात है फिर चाहे वो महिला हो या पुरुष. आज हम आपको बता रहे हैं कि सर्दियों में पुरुष कैसे अपनी त्वचा की देखभाल कर सकते हैं.




  • कुछ क्लीन्ज़र आपकी त्वचा की नमी को छीन सकते हैं, लेकिन आप नमीयुक्त फेसवॉश से चेहरा साफ त्वचा पर जमी दिनभर की गंदगी, दिन प्रदूषण और बैक्टीरिया को दूर कर सकते हैं.

  • त्वचा की सतह से जमी हुई गंदगी को पूरी तरह से हटाने के लिए, अपनी त्वचा को सुबह और रात में साफ़ करें.

  • फेसवॉश करने और त्वचा को साफ करने के बाद नमीयुक्त मॉश्चराइजर लगाना ना भूलें. सर्दियों में त्वचा सबसे ज्‍यादा ड्राई होती है.

  • ऐसे में त्वचा पर दिन में कम से कम दो बार मॉश्चराइजर लगाएं.

  • यदि आप जिम में पसीना बहाते हैं तो वर्कआउट के तुरंत बाद अपनी त्वचा को साफ करना सुनिश्चित करें.

  • सर्दियों की सबसे बड़ी त्वचा शिकायतों में से एक है सूखापन और त्वचा में सुस्ती. अक्सर सुस्त दिखने वाली त्वचा का कारण सतह पर मृत कोशिकाओं का निर्माण होना है. इन मृत कोशिकाओं को दूर करने के लिए सप्ताह में एक बार स्क्रब और फेसपैक लगाएं.

  • त्वचा को तरोताजा बनाने के लिए गुनगुने पानी से नहाएं. इससे शरीर को गर्म भाप मिलेगी और त्वचा की गंदी बाहर निकलेगी.


ये खबर रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.