Winter Skin Care: क्रीम और लोशन के बाद भी त्वचा रूखी रहती है तो मुलायम त्वचा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
Dry Skin Care In Winter: सर्दियों में रूखी त्वचा से परेशान रहते हैं तो आप इन घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं. दही, दूध, ऑलिव ऑल और बादाम तेल से आप रूखी त्वचा से राहत पा सकते हैं.
Dry Skin Care Tips In Winter: सर्दियां आते ही हाथ-पैर और चेहरे पर रूखापन आने लगता है. कुछ लोगों की स्किन इतनी ड्राई होती है कि चाहे कितनी भी क्रीम लगा लें रुखापन कम नहीं होता है. अगर आप भी चेहरे के रुखेपन से परेशान हैं तो हम आपको कुछ ऐसी टिप्स दे रहे हैं, जिससे आपकी त्वचा एकदम खिली-खिली और मुलायम बनी रहेगी. आपकी सॉफ्ट स्किन से नज़र हटा पाना मुश्किल हो जाएगा. सर्दियों में मुलायम और कोमल त्वचा पाने के लिए आपको इस तरह त्वचा का ख्याल रखना चाहिए.
1- दही (Curd for Skin)- सर्दियों में रूखी त्वचा से परेशान हैं तो आप दही का इस्तेमाल करें. योगर्ट या दही लगाने से त्वचा में नमी आती है. इसमें एंऑक्सिडेंट और जलन कम करने वाले गुण पाए जाते हैं. दही में लैक्टिक एसिड होता है जो रूखापन दूर करता है. इसके लिए फ्रेश दही लेकर चेहरे पर धीरे-धीरे मलें. करीब 10 मिनट बाद इसे पानी से धो लें.
2- शहद (Honey for Dry Skin)- रूखी त्वचा के लिए शहद भी बहुत फायदेमंद होता है. ठंड में अगर आपकी स्किन बहुत ड्राई हो जाती है, तो आप शहद लगा सकते हैं. इससे चेहरे को नमी मिलेगी और त्वचा मुलायम होगी. शहद को करीब 10 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें और हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.
3- जैतून और बादाम का तेल (Olive oil And Almond Oil For Skin)- रूखी और बेजान त्वचा को मुलायम बनाने के लिए आप बादाम और जैतून के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए ठंडे दूध में कुछ ड्रॉप जैतून के तेल की डालकर मिलें और इसे रुई से चेहरे पर लगाएं. आप बादाम तेल और शहद को बराबर लेकर चेहर पर मालिश कर सकते हैं. 10 मिनट बाद पानी से धोने पर रूखी त्वचा एकदम मुलायम हो जाएगी.
4- दूध- मलाई (Milk-Cream)- सर्दी में रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए दूध मलाई का इस्तेमाल करें. इसके लिए 1 चम्मच तिल के तेल में थोड़ी सी दूध की मलाई मिलाकर फेंट लें. इसे चेहरे पर और हाथों पर लगाएं. आप चाहें तो रोज सुबह या रात में दूध लगा लें. इससे चेहरे पर निखार आएगा और रुखापन दूर हो जाएगा.
5- केले का पेस्ट और ओटमील (Banana Oatmeal)- रूखी त्वचा की समस्या से छुटकारा पाने के लिए केले को मैश करके चेहरे पर लगा लें. इसके बाद पानी से धो लें. रूखी त्वचा पर ओटमील भी बहुत फायदेमंद होता है. नहाने से पहले त्वचा पर ओटमील लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Skin Care Tips: सर्दियों में त्वचा का बेहतर ख्याल रखने के लिए ट्राई करें यह फेस मास्क, जानें इसे बनाने का तरीका
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )