(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Skin Care Tips: ठंड के मौसम में स्किन का ऐसे रखें बेहतर ध्यान, किचन में रखी चीजों का करें इस्तेमाल
Skin Care Tips: अगर आपकी स्किन ड्राई है तो ठंड के मौसम में आपको स्किन पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. इसे स्फॉट और चमकदार बनाने के लिए और डेली शहद को स्किन पर जरूर लगाएं.
Winter Skin Care Tips: सर्दियों का मौसम (Winter Season) शुरू हो चुका है. ऐसे में इस मौसम में स्किन (Winter Skin) में की तरह के बलाव आते हैं. त्वचा से नमी गायब होने लगती है और स्किन में ड्राईनेस की समस्या उत्पन्न होने लगती है. ऐसे में स्किन को ठीक रखने के लिए कई बार हम कोल्ड क्रीम (Cold Cream), बॉडी लोशन (Body Lotion) आदि का इस्तेमाल शुरू कर देते हैं. लेकिन, इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के बाद भी स्किन थोड़ी देर में ही ड्राई होने लगती है. ठंड के मौसम में केवल स्किन केयर प्रोडक्ट्स (Skin Care Products) के इस्तेमाल से भी आराम नहीं मिलता है. आपके कुछ किचन में मौजूद प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर स्किन की समस्याओं को दूर करने की जरूरत है. तो चलिए जानते हैं उन प्रोडक्ट्स के बारे में जिसके यूज से आपको ड्राईनेस से छुटकारा मिल सकता है.
ड्राई स्किन वाले का इस तरह रखें ख्याल
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो ठंड के मौसम में आपको स्किन पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. इसे स्फॉट और चमकदार बनाने के लिए और डेली शहद को स्किन पर जरूर लगाएं. इसके बाद चेहरे को पानी से क्लीन कर दें. शहद फेस पैक को बनाने के लिए आप एक चम्मच शहद, एक चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच मिल्क पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें. यह आपकी स्किन को सर्दियों में कोमल और शाइनिंग बनाने में मदद करेगा.
ऑयली स्किन वाले ठंड में इस तरह रखें स्किन का रखें ध्यान
आपकी स्किन ऑयली है तो आप किचन में रखी कुछ चीजों का इस्तेमाल करके बेहतर मॉइश्चराइजिंग लोशन बना सकती हैं. इसे बनाने के लिए सबसे पहले 100ml गुलाब जल लें और उसमें आधा चम्मच शहद मिलाएं. इसके बाद इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इसे मिलाएं और पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. अगर आपकी स्किन ज्यादा ऑयली हो तो इस लोशन का इस्तेमाल करें. चेहरा कुछ ही देर में चमकने लगेगा.
कील-मुहांसों को करें दूर
अगर आपको ठंड के मौसम में पिंपल्स की समस्या हो जाती है तो इसके लिए आप योगर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह स्किन के ड्राईनेस को हटाने के साथ-साथ ड्राईनेस को भी हटाने में मदद करता है. योर्गट फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले 2 टीस्पून योगर्ट में एक चुटकी हल्दी मिलाएं. इसके बाद इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. कुछ देर बाद चेहरा नार्मल पानी से साफ कर दें. आपको चेहरे में फर्क साफ नजर आने लगेगा.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें-
Children's Day 2021: 'बाल दिवस' के खास मौके पर बच्चों को भेजें ये खूबसूरत बधाई संदेश