Winter Outfits: सर्दियों में ज्यादातर लोग अपने लुक और स्टाइल को लेकर परेशान रहते हैं. समझ नहीं आता ऐसा क्या पहना जाए, जिसमें सबसे ज्यादा स्टाइलिश लगें. अगर आप भी अपने विंटर लुक को लेकर परेशान हैं तो आप बॉलीवुड सेलेब्स से अपने विंटर आउटफिट्स को कैरी करने के टिप्स ले सकते हैं. दीपिका-करीना से लेकर प्रियंका और आलिया से लेकर अनन्या पांडे तक सर्दियों में ये एक्ट्रेस सबसे ज्यादा स्टाइलिश लगती हैं. ये 5 विंटर स्टाइल टिप्स.



1- ओवरकोट स्टाइल- बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक आपको ज्यादातर एक्ट्रेस ठंड में ओवर कोट में नज़र आएंगी. विंटर में स्टाइलिश दिखने के लिए आप इन एक्ट्रेस के लुक को कैरी कर सकती हैं. प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक आपको लॉन्ग ओवरकोट पहने नज़र आ जाएगी. आप भी इस लुक को कैरी कर सकते हैं. लॉंग कोट के साथ बूट्स या हाई हील्स आपके लुक को और एट्रेक्टिव बनाता है. 



2- हाईनेक स्वेटर स्टाइल- अगर आप स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक चाहते हैं तो दीपिका के लुक से टिप्स ले सकते हैं. सर्दियों में दीपिका फिटेड जींस या जैगिंग के साथ ढ़ीला और हाईनेक स्वेटर पहने दिखती हैं. ये लुक काफी कूल लगता है.



3- डेनिम जैकेट स्टाइल- आलिया भट्ट सबसे ट्रेंडी लुक में नज़र आती हैं. आलिया सर्दियों में डेनिम जैकेट कैरी करती हैं. डेनिम जैकेट्स हमेशा स्टाइलिश लुक देती हैं. इन्हें आप जींस या किसी भी वेस्टर्न आउटफिट के साथ पहन सकती हैं.



4- हुडी स्वेटशर्ट स्टाइल- अनन्या पांडे अपने गर्लिश लुक की वजह से यंगस्टर्स के बीच काफी जानी जाती हैं. अनन्या विंटर्स में हुड वाली स्वेटशर्ट पहने नज़र आती हैं. इसके अलावा आजकल क्रॉप स्वेटशर्ट भी काफी फैशन में हैं.



5- स्कार्फ स्टाइल- अगर आपको प्रोफेशन और थोड़ा डिफरेंट लुक चाहिए तो आप करीना कपूर के विंटर लुक को कैरी कर सकते हैं. करीना विंटर्स में स्कार्फ या स्टोल जरूर कैरी करती हैं. ये लुक काफी अलग और स्टाइलिश लगता है.  


ये भी पढ़ें: Skin Care Tips: खुशबूदार ब्यूटी प्रोडक्ट्स से है स्किन एलर्जी तो तुरंत करें ये उपाय