Winter Tips: सर्दी के मौसम में कंबल हर समय बिस्तर पर पड़ा रहता है. ठंड की वजह से लोग कंबल में घुसकर बैठे रहते हैं. लगातार इस्तेमाल होने से कंबल से अजीब सी बदबू आने लगती है. जिसके बाद उसे ओढ़ पाना भी मुश्किल हो जाता है. सर्दियों में धूप न निकलने की वजह से कंबल को धो पाना और धूप दिखाना नहीं हो पाता है. जिसकी वजह से बदबू दूर भी नहीं की जा सकती है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे उपाय (Winter Hacks), जिनकी मदद से आप सर्दियों में कंबल को बिना धूप दिखाए या धुले उनकी बदबू को दूर कर सकते हैं...

 

कपूर भगाएगा बदबू

कपूर की मदद से आप कंबल की बदबू को बड़ी ही आसानी से दूर कर सकते हैं. इसके लिए कंबल के कवर को अलग कर लें और फिर कपूर को कागज में लपेटकर 5-6 पोटली बनाएं और इसे कवर और कंबल में थोड़ी-थोड़ी दूर रखकर दोपहर में छोड़ दें. करीब 5 से 6 घंटे बाद कुछ देर के लिए कंबल को खुली हवा में फैला दें. इससे उसकी दुर्गंध दूर हो जाएगी.

 

एसेंशियल ऑयल से दूर होगी बदबू

कंबल की बदबू से छुटकारा पाने के लिए आप अपनी पसंद का एसेंशियल ऑयल भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए कंबल को फैलाकर जगह-जगह पर एसेंशियल ऑयल छिड़कना है. आप चाहें तो कॉटन बॉल्स को तेल में भिगोकर भी कंबल के ऊपर लगा सकते हैं. इससे उसकी बदबू दूर हो जाएगी.

 

बेकिंग सोडा आएगा काम

बेकिंग सोडा भी कंबल की बदबू से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है. करीब 7-8 घंटे के लिए बेकिंग सोडा को कंबल पर छिड़ककर रख दें. इससे सारी बदबू दूर हो जाएगी. इसके बाद वैक्यूम से कंबल को साफ कर खुली हवा में फैला दें. इससे कंबल साफ भी हो जाएगा और उसकी बदबू से भी आसानी से छुटकारा मिल जाएगा. इन चीजों का इस्तेमाल आप बाकी के बिस्तर की बदबू भगाने में भी कर सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें