Father's Day 2023: पिता के बिना हमारा संसार अधूरा है. पिता हमारे जीवन में एक ऐसी शख्सियत होते हैं जो अपने बच्चों पर आने वाली हर मुसीबत को अपने ऊपर ले लेते हैं. अंदर से नरम और बाहर से नारियल जैसे बिल्कुल कठोर लेकिन हर पिता अपने बच्चों से प्यार बहुत करते हैं. वैसे तो पिता के लिए हर दिन खास होता है. लेकिन फादर्स डे एक खास मौका है जब बच्चे पिता के लिए कुछ स्पेशल प्लान करते हैं.18 जून यानी के संडे के दिन फादर्स डे मनाया जा रहा है. अगर आप इस दिन अपने पिता को कुछ बेहतरीन मैसेज के माध्यम से अपने प्यार को जाहिर करना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा खूबसूरत मैसेज लेकर आए हैं.


फादर्स डे विशेज


1.बच्चों का हर दुख जो खुद सहते हैं
ईश्वर की उसे प्रतिमा को पिता कहते हैं!


Happy Father's Day!


2.मेरी पहचान आपसे पापा,
क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो?
कहने को तो है पैरों के नीचे आई जमीन...
पर मेरा आसमान आप हो.


Happy Father's Day!


3.खुदा ने मुझे एक तोहफे से नवाजा है,
वो और कोई नहीं मेरे प्यारे पापा है.
कद्र है खुदा मुझे इस तोहफे की,
जिन्होंने हर हाल में मेरा हाथ थामा है.


Happy Father's Day!


4.दुनिया में बहुत संघर्ष है,


यह बात मैंने बड़े होकर जाना...


जब बच्चा था पापा ने हर मुश्किल में मेरा हाथ थामा .


Happy Father's Day!


5.हजारों के भीड़ में भी पहचान लेते हैं


पापा कुछ कहे बिना ही सब जान लेते हैं!


Happy Father's Day!


6.पापा मिले तो मिला प्यार,
मेरे पापा मेरे संसार...
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ 
मेरे पापा को मिले खुशियां अपार


Happy Father's Day!


7.खुशी का हर लम्हा पास होता है


 जब पिता साथ होता है...


Happy Father's Day!


8.मुझे रख दिया छांव में खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है एक ऐसा फरिश्ता अपने पिता के रूप में...


Happy Father's Day!


9.कंधों पर झुलाया कंधों पर घुमाया,
जिंदगी का हर बोझ पापा ने उठाया
इसीलिए आज मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया!


Happy Father's Day!


10.चुपके से एक दिन रख आऊं,
सभी खुशियां उनके सिरहाने में
जिन्होंने एक अरसा बीता दिया
मुझे बेहतर इंसान बनने में...


Happy Father's Day!