1950 की हाउसवाइफ बनने की थी चाहत, महिला ने नौकरी छोड़ अपनाया 'ट्रेडवाइव्स' लाइफस्टाइल
अलेक्सिया डेलारोस का मानना है कि आने वाले कुछ सालों में बड़ी तादाद में महिलाएं ट्रेडवाइफ लाइफस्टाइल की ओर बढ़ेंगी.
Tradwives: इस आधुनिक समय में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और अपने नाम का परचम लहरा रही हैं. आजकल जहां ज्यादातर महिलाओं में कुछ कर गुजरने का जज़्बा पैदा हो रहा है तो वहीं 29 साल की अलेक्सिया डेलारोस ने 1950 के दशक की जिंदगी को जीने का एक अहम फैसला किया है. डेलारोस ने एक वर्किंग विमन का गौरव त्याग कर एक कुशल हाउसवाइफ और मां बनने का निर्णय लिया है. कैलिफोर्निया की रहने वाली अलेक्सिया पहले एक कंपनी में काम किया करती थीं, लेकिन उन्होंने यह नौकरी सिर्फ इसलिए छोड़ दी, क्योंकि वो 1950 के दशक का जीवन जीना चाहती थीं. नौकरी छोड़ने के पीछे की एक वजह बच्चों की देखभाल करना भी था.
वो अकेली नहीं है, जिन्होंने इस तरह का साहसिक फैसला लिया हो. अलेक्सिया 'ट्रेडवाइव्स' नाम के एक बढ़ते आंदोलन का पार्ट हैं. ये आंदोलन एक ऐसे वेस्टर्न कल्चर को डिनोट करता है, जिसमें महिलाएं पारंपरिक लिंग भूमिकाओं और पितृसत्तात्मक शादियों पर भरोसा करती हैं. कई महिलाओं का यह मानना है कि शादी के बाद अपनी पारंपरिक लिंग भूमिकाओं को चुनने से एक महिला कभी भी अपने अधिकारों से वंचित नहीं होती. अलेक्सिया डेलारोस की तरह कई महिलाओं ने परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए अपने करियर को छोड़ने का ऑप्शन चुना.
'मैं ट्रेडिशनल मॉडल बनना चाहती थी'
गूगल ट्रेंड्स के मुताबिक, 'ट्रेडवाइफ' साल 2018 के मध्य से पॉपुलर हुआ. अब तक काफी लोगों ने इस वर्ड का मतलब जानने के लिए ऑनलाइन सर्च किया है. अलेक्सिया का कहना है कि उन्होंने घर पर रहने का फैसला इसलिए किया, क्योंकि उन्होंने यह महसूस किया कि एक बच्चे को कैसा लगता होगा जब एक कामकाजी मां द्वारा उसको नेगलेक्ट किया जाए. एलेक्सिया ने कहा, 'मेरी मां भी एक वर्किंग विमन थीं. उन्होंने परिवार के साथ-साथ अपने दोस्तों के साथ भी खूब एन्जॉय किया. मैं हमेशा से अपने परिवार के लिए एक ट्रेडिशनल मॉडल बनना चाहती थी. मुझे 50 के दशक के पारिवारिक जीवन की तहज़ीब काफी पसंद आई, जब पत्नियां अपने पतियों और बच्चों की देखभाल करने के लिए घर पर रहा करती थीं और पति घर से बाहर जाकर काम किया करते थे.'
'ट्रेडवाइफ लाइफस्टाइल की ओर बढ़ेंगी महिलाएं'
अलेक्सिया ने कहा, 'मुझे वो फिल्में देखना याद है, जिसमें महिलाएं अपने पति के लिए खाना बनाती थीं और साफ-सफाई करने के लिए घर पर ही रहती थीं. मुझे ये काफी रोमांटिक लाइफ लगी.' अलेक्सिया अब खाना पकाने, साफ-सफाई करने, हर तरह के घरेलू महिला वाले कार्य करने के लिए घर पर ही रहती हैं. वे चाहती हैं उनके बच्चे खुश और हेल्दी रहें. जबकि उनका पति काम पर जाता है. अलेक्सिया का मानना है कि आने वाले कुछ सालों में बड़ी तादाद में महिलाएं ट्रेडवाइफ लाइफस्टाइल की ओर बढ़ेंगी.
ये भी पढ़ें: क्या डेयरी प्रोडक्ट के इस्तेमाल से हो सकती हैं स्किन से जुड़ी परेशानियां? जानें