इस हार्मोन की वजह से महिलाएं ज्यादा पी रहीं शराब, स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा
Women Alcohol Habits: स्टडी में बताया गया कि जब एक फीमेल शराब की बोतल से पहला घूंट लेती है, तो उसके न्यूरॉन्स बेकाबू हो जाते हैं. शराब कई तरह से महिलाओं पर असर डालती है.
Women Alcohol Habits: चूहों पर की गई एक प्रीक्लिनिकल स्टडी में महिलाओं की शराब की लत को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. इसमें बताया गया है कि एस्ट्रोजन का बढ़ा स्तर महिलाओं को शराब का आदी बना सकता है. वेइल कॉर्नेल मेडिसिन के वैज्ञानिकों के नेतृत्व में एक प्रीक्लिनिकल स्टडी के अनुसार, महिला सेक्स हार्मोन एस्ट्रोजन महिलाओं के शराब सेवन की प्रवृत्ति को कंट्रोल करता है.नेचर कम्युनिकेशन्स मैगजीन में पब्लिश स्टडी में खुलासा हुआ है कि एस्ट्रोजन का उच्च स्तार महिलाओं में अत्यधिक शराब की प्रवृत्ति बढ़ाता है और ये खोज उनके बर्ताव को समझने में मदद कर सकता है.
महिलाएं ज्यादा पी रहीं शराब
यूनिवर्सिटी में फार्माकोलॉजी की एसोसिएट प्रोफेसर और वरिष्ठ लेखक डॉ. क्रिस्टन प्लील ने कहा, महिलाओं में शराब पीने के व्यवहार के पीछे क्या कारण है, इसके बारे में हम बहुत कम जानते हैं, क्योंकि शराब पीने की अधिकांश स्टडी पुरुषों पर की गई हैं. फिर भी हाल की स्टडीज से पता चलता है कि महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में शराब का अधिक सेवन किया है.
प्लील ने कहा कि इस ज्यादा सेवन के कारण वे पुरुषों की तुलना में शराब के नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभावों के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाती हैं. एक्सपर्ट ने कहा, कई अध्ययनों से पता चलता है कि शराब पीने की आदत शराब के हानिकारक प्रभावों को बढ़ाती है. उन्होंने कहा कि इन निष्कर्षों से महिलाओं में शराब सेवन विकार के उपचार के लिए नए तरीके खोजे जा सकते हैं. टीम ने एस्ट्रोजन की संभावित भागीदारी का आकलन करने के लिए, सबसे पहले मादा चूहों के ओस्ट्रस चक्र (महिलाओं में मासिक धर्म चक्र के समान) के दौरान हार्मोन के स्तर की निगरानी की और फिर उन्हें शराब दी.
महिलाओं पर ऐसे पड़ता है असर
नतीजों से पता चला कि महिलाओं में सर्कुलेटिंग (परिसंचारी) एस्ट्रोजन का उच्च स्तर उन्हें उन दिनों की तुलना में बहुत अधिक शराब पीने के लिए प्रेरित करता है, जब उनका एस्ट्रोजन कम होता है. डॉ. क्रिस्टन प्लील ने बताया, जब एक फीमेल शराब की बोतल से पहला घूंट लेती है, तो उसके न्यूरॉन्स बेकाबू हो जाते हैं. अगर वह उच्च-एस्ट्रोजन अवस्था में हो, तो वे और भी ज्यादा बेकाबू हो जाते हैं. उन्होंने स्टडी के आधार पर बताया कि अतिरिक्त न्यूरल गतिविधि का असर चूहों पर दिखा. स्पष्ट हुआ कि जब एस्ट्रोजन का लेवल बढ़ा तो उन्होंने शराब का अधिक सेवन किया. खासतौर पर शराब शुरुआती 30 मिनट के भीतर यह प्रवृत्ति स्पष्ट दिखी.
(इनपुट- IANS)
ये भी पढ़ें - सर्दियों में तेजी से ब्लड शुगर बढ़ाती हैं ये चीजें, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे इस्तेमाल?