Relationship Tips: पहली डेट पर ये 4 बातें सबसे ज्यादा नोटिस करती हैं महिलाएं, पुरुष दें ध्यान
Relationship Advice: किसी भी लड़की को ये बात अच्छी लगती है कि वो एक जेंटलमैन के साथ है. इसलिए सिर्फ उनसे ही नहीं बल्कि आसपास के लोगों के साथ भी अच्छा व्यवहार करें.
![Relationship Tips: पहली डेट पर ये 4 बातें सबसे ज्यादा नोटिस करती हैं महिलाएं, पुरुष दें ध्यान women notice things about men on first date relationship tips Relationship Tips: पहली डेट पर ये 4 बातें सबसे ज्यादा नोटिस करती हैं महिलाएं, पुरुष दें ध्यान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/25165648/dating.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Relationship Tips in Hindi: पहली डेट हर किसी के लिए खास होती है. महिलाएं और पुरुष दोनों के मन में तरह-तरह की बातें चल रही होती हैं. खासतौर से पुरुषों के मन में फर्स्ट डेट को लेकर कई आइडियाज आते रहते हैं. जैसे कि कोई अच्छा गिफ्ट ले जाएं या महंगे होटल में खाना खिलाएं. शॉपिंग पर ले जाएं या ऐसा क्या करें कि उन्हें इम्प्रेस कर लें. हम कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जहां ऐसा कोई भी काम किए बिना ही आप उनका दिल जीत लेंगे. महिलाएं अपनी पहली डेट पर कुछ खास बातें ही नोटिस करती हैं और आपको उनका ख्यायल रखना है.
कॉम्प्लिमेंट जरूर दें- डेट के लिए लड़कियां अक्सर बहुत तैयार होती हैं. ड्रेस से लेकर हेयर स्टाइल और मेकअप तक पर काफी समय और टाइम देती है. पहली डेट को लेकर उनके मन में भी काफी एक्साइटमेंट होती है. उन्हें उनकी इस मेहनत का कॉम्प्लिमेंट जरूर दें. घर जाकर मैसेज करने का इंतजार करने के बजाय सामने ही बोल दें. एक्स्ट्रा कॉम्प्लिमेंट भी देने की जरूरत नहीं है बस इतना बोलें जिससे वो खुश हो जाएं.
जेंटलमैन बनकर रहें- आप अपने दोस्तों के साथ कैसे भी बिहेव करते हों लेकिन पहली डेट पर महिला के सामने अपने अंदर का जेंटलमैन बाहर निकालें. किसी भी लड़की को ये बात अच्छी लगती है कि वो एक जेंटलमैन के साथ है. इसलिए सिर्फ उनसे ही नहीं बल्कि आसपास के लोगों के साथ भी अच्छा व्यवहार करें. फर्स्ट मीटिंग में आपकी अच्छी इमेज बन जाएगी.
कम बोलें सुनें ज्यादा- डेट पर अक्सर लोग अपने बारे में ज्यादा से ज्यादा बताना चाहते हैं लेकिन पहली डेट पर उन्हें ही बोलने दें. उन्हें एहसास होगा कि आप उन्हें इम्पोर्टेंस दे रहे हैं. अगर बोलना भी है तो उनसे जुड़े ही सवाल करें जैसे कि उन्हें क्या पसंद है या वो लाइफ में क्या करना चाहती हैं. खाने का ऑर्डर भी उनके पसंद के हिसाब से ही करें, उन्हें स्पेशल फील होगा.
टाइम पर पहुंचें- डेट पर सिर्फ बनठन कर जाने भर से ही काम नहीं चलेगा आपका टाइम पर पहुंचना भी जरूरी है. समय से पहले आ जाएं तो और भी अच्छा होगा. टाइम पर आने के बाद ऑफिस के फोन अटेंड करने से बचें. बहुत जरूरी हो तो ही बात करें. डेट के साथ रहें तो भूलकर भी सोशल मीडिया अकाउंट उनके सामने चेक न करें.
Relationship Tips: रिलेशनशिप में साइलेंट किलर का काम करती हैं ये 4 बातें, ना करें ये गलतियां
Relationship Tips: ये संकेत बताते हैं कि रिलेशनशिप में कमिटमेंट से डरता है आपका पार्टनर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)