लंदनः अगर आप नेता बनना चाहती हैं तो सादे तरीके से मेकअप करें. एक नए रिसर्च में ये दी गई है. रिसर्च में कहा गया है कि जो महिलाएं हैवी मेकअप करती हैं, उन्हें अच्छा नेता समझे जाने की संभावना कम होती है.


इस शोध के निष्कर्षो में कहा गया है कि बहुत ज्यादा मेकअप आपके नेतृत्व क्षमता की धारणाओं पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है.


क्यों की गई ये रिसर्च-
शोध के सह-लेखक और अबर्टे विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान खंड के वरिष्ठ लेक्चरर क्रिस्टोफर वाटकिन्स ने बताया कि यह शोध पहले किए गए शोध के नतीजों को परखने के लिए किया गया, जिसमें बताया गया था कि मेकअप लगाने से महिलाओं का लुक प्रभावशाली हो जाता है.


क्या कहती हैं पहले की रिसर्च-
पिछले शोधों में बताया गया कि मेकअप लगाने से महिलाओं का लुक प्रभावशाली होता है, लेकिन हमारे शोध से पता चलता है कि मेकअप से महिलाओं के प्रभाव में कोई अंतर नहीं आता, बल्कि उनकी नेतृत्व क्षमता पर संदेह होने लगता है.


यह शोध पर्सेप्शन जर्नल में प्रकाशित किया गया है.


शोध के नतीजे-
शोध में पाया गया कि महिला और पुरुष प्रतिभागी दोनों ने अधिक मेकअप लगाई हुई महिला के नेतृत्व क्षमता पर संदेह किया.


ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.