Home Decorating: वुडन आर्ट ऐंड क्राफ्ट शोपीस का चलन आजकल तेजी से बढ़ रहा है. ये न केवल लुक में यूनिक हैं, बल्कि कम बजट में भी आसानी से आ जाते हैं. इस दिवाली हर बार से कुछ अलग करें. बात घर सजानें की हो या फिर दोस्तों को दिवाली पर गिफ्ट देने की हो. आप इस बार कुछ अलग ट्राई करे सकते हैं. हर बार वही कांच, क्रिस्टल या मैटल के गिफ्ट देने की जगह बाजार में वुडन क्राफ्ट की ढेरों वैराइटी मौजूद है, जिस में आप को अपनी पंसद का बहुत कुछ मिल जाएगा. आज वुडन क्राफ्ट सजानें की आइटम्स को धीरे-धीरे रिप्लेस कर रहा है.


इस दिवाली आप कुछ नया और अपने घर की दर-ओ-दीवार को डिफरेंट लुक देना चाहते हैं तो वुडन आर्ट एंड क्राफ्ट शोपीस को आप दीवारों पर लगा सकते हैं. ये आपके लिए बेस्ट ऑपशन हो सकता है. अगर आप क्रिएटिव आर्ट के शौकीन हैं तो वुडन आर्ट एंड क्राफ्ट शोपीस से आप अपने घर की रौनक बढ़ा सकते हैं.  क्राफ्ट शोपीस (craft Showpieces ) आपके दिल को जितना सुकून पहुंचाते हैं आपकी वॉल को उतना ही खूबसूरत भी बनाते हैं.  डिइर हेड, वुडन फोटो फ्रेम आपकी दीवारों को खूबसूरत बनाते हैं और आपका घर डेकोरेट नजर आता है. 


कैसे चुने और क्या चुनें 



  • वुडन आर्ट शोपीसों की एक वाइड रेंज बाजार में मौजद है, लेकिन ये कहीं से भी न खरीदें. किसी विश्वसनीय इंपोरियम से ही खरीदें. गूगल पर सर्च कर ऐसे किसी इंपोरियम या आर्ट गैलरी का पता कर सकते हैं.

  • अगर किसी फीमेल फ्रैंड को गिफ्ट करना है, तो आजकल वुडन ज्वैलरी बॉक्स, रिंग कैबिनेट, वुडन वैनिटी बॉक्स, बैंगल्स बॉक्स आदि काफी चलन में हैं. 

  • अगर बात मेल फ्रैंड को गिफ्ट करने की हो तो वुडन पैन स्डैंड, वुडन पियानो, वुडन टी कोस्टर, वुडन टेबल वाच, वुडन कैलेंडर, कार्ड होल्डर, वुडन क्लौक आदि चुन सकती हैं. 


इन बातों का रखें ध्यान



  • वुडन शोपीस की अपर पॉलिश जरूर चैक करें. ओल्ड व रिजैक्टेड पीसों की पॉलिश उड़ चुकी होती है. कई बार शॉपर इन की रीपैकिंग कर देते हैं. शोपीस लेते वक्त आउटर लेयर पॉलिशिंग जरूर चैक कर लें.

  • रफ वुडन सरफेश, क्रैक्स व कट की समस्या आम है, इसलिए आइटम लेते वक्त क्रैक्स व टियरनैस की भीतर बाहर से अच्छी तरह जांच कर लें.

  • स्मॉल साइज वाले ज्यादातर शोपीस को गोंद या फैविकौल से चिपका कर आकार दिया जाता है. पुराना हो जाने के कारण कई बार जोड़ खिसकने लगते हैं और उन के बीच गैप आ जाता है. ऐसे में इन गैपों की जांच जरूर कर लें. 


ये भी पढ़ें-


Weight Loss Recipes: हलवा खाकर करना चाहते हैं अपना वजन कम, इन आसान टिप्स को अपनाएं


Diwali 2021: दिवाली में किचन की सफाई करने में हो रही है परेशानी? इन आसान हैक्स को अपनाकर काम करें आसान