Time Management: कोविड के बाद से ही वर्क फ्रॉम होम का कल्चर बहुत तेजी से बढ़ा है. वर्क फ्रॉम होम होने से जहां लोगों को इस बात की तसल्ली है कि वो घर पर रहकर काम कर पा रहे हैं, वहीं शेड्यूल इतना बिजी हो गया है कि घर पर होकर भी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को मैनेज करना मुश्किल हो रहा है.
वर्क फ्रॉम होम करने वालों की हालत यह है कि वो रहते तो घर पर हैं लेकिन पूरा पूरा दिन घर से बिल्कुल अलग-थलग अपने काम से जूझते रहते हैं. ऐसे में अगर आप वर्क फ्रॉम होम के साथ बच्चों का टाइम मैनेजमेंट प्रॉपर मैनेज नहीं कर पा रहे हैं तो ये टिप्स आपके बहुत काम आएंगे.
शेड्यूल बनाएं
अगर आप वर्क फ्रॉम होम कर रहें हैं तो बच्चों के लिए एक शेड्यूल बनाएं. बच्चों का शेड्यूल बनाने से आप को भी उनके लिए समय निकाल पाएंगे और बच्चे भी अपने डेली रूटीन में प्रॉपर टाइम मैनेजमेंट कर पाएंगे. वर्क फ्रॉम होम को मैनेज करने के लिए यह सबसे जरूरी बातों में से एक है.
एक किड्स रूम बनाएं
बच्चों का लगातार कई घंटों तक मोबाइल या टीवी पर बिताना उनकी सेहत के लिए अच्छा नहीं है. ऐसा करने से न सिर्फ उनकी आंखें खराब हो जाएंगी बल्कि उन्हें यह बुरी लत भी लग जाएगी. ऐसे में इन सब चीजों से बच्चों को दूर रखने के लिए आप एक किड्स रूम बना सकते हैं जिसमें बच्चों के लिए बहुत सारी फन एक्टिविटीज रखें. ऐसा करने से बच्चे एक अच्छा टाइम इंजॉय कर पाएंगे और आप आसानी से अपना काम समय पर पूरा कर पाएंगे. फिर जो वक्त मिलेगा वो आप अपने बच्चों के साथ आराम से बिता सकते हैं.
काम करने का टाइम
अगर आप वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं लेकिन बच्चे बार-बार काम के बीच में आ रहे हैं तो ऐसा टाइम चुनें जब बच्चे या तो स्कूल गए हों या फिर सो रहे हों. ऐसा करने से आप अपना काम सुकून से और समय पर कर पाएंगे और बच्चों के साथ अच्छा टाइम भी बिता पाएंगे.
साथ में खाएं खाना
वर्क फ्रॉम होम के दौरान भी आपको लंच के लिए टाइम जरुर मिलता होगा. कोशिश करें बच्चों के साथ लंच टाइम पर लंच करें. ऐसा करने से आप बच्चों के साथ कुछ अच्छा वक्त बिता पाएंगे और उनसे उनकी डेली रूटीन से जुड़ी बातें भी कर पाएंगे.
यें भी पढ़ें