World Emoji Day 2022: टेक्स्ट मैसेज भेजने के जितने भी जरिए हो सकते हैं वहां इमोजी एक नई भाषा बन चुके हैं. जब जहां जज्बात जाहिर करने के लिए शब्द कम पड़ा जाएं या फिर वक्त की कमी हो तो इमोजी (Emoji) आपके दिल की बात शेयर  करने में पूरी तरह सक्षम हैं. जापान के प्रोग्रामर Shigetaka Kurita ने सबसे साल 1999 में सबसे पहले इमोजी को गढ़ा था. उसके बाद से लगातार इमोजी हर देश की जुबां बनते चले गए. जो कभी हाथ बांधे दिखाई देते हैं, कभी मुंह फाड़ कर हंसते हैं और कभी रोते हुई भी दिखाई देती है. वै


17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे के मौके पर आपको बताते हैं कौन से इमोजी सबसे ज्यादा यूज किए जाते हैं.


खुशी के आंसू


ये इमोजी आपने देखा ही होगा. जब इतनी तेज हंसी आए कि आंसू ही निकल आए. ये इमोजी वही जज्बात बयां करता हैं.


दिल


ये इमोजी उस वक्त ज्यादा उपयोग होता है जब आपको किसी के साथ अपना प्यार शेयर करना हो.


लोटपोट होकर हंसना


जब किसी की बात पर तेज हंसी आए और कहने का वक्त न हो तब सबसे ज्यादा यही इमोजी सेंड किया जाता है.


थंब्स अप


किसी की बात से सहमती जताने या फिर किसी को गुड लक विश करने के लिए ये इमोजी सबसे बेस्ट है.


रोता हुआ चेहरा


वैसे तो ये रोता हुआ इमोजी पर है मजाकिया. जब आप किसी बात पर झूठमूठ का दुख जताएं तब बस ये इमोजी सेंड कर दें.


हाथ जोड़ा इमोजी


जब किसी के लिए दुआ में हाथ उठाना हो. या शुक्रिया जताना हो तो ये इमोजी अनकही जुबां बन जाता है.


दिल के साथ हंसता हुआ चेहरा


जब दिल खुशी से झूम उठे या खुशी के मारे चेहरा गुलाबी हो जाए तो उस इमोशन को जाहिर करने के लिए यही इमोजी बेस्ट है.


मुस्कुराते चेहरे


अब खुश हो कर किस तरह के इमोशन्स शेयर करना चाहते हैं. उसके लिए भी ढेर सारे ऑप्शन्स हैं. छोटी खुशी, बड़ी खुशी या फिर ढेर सारी खुशियां. सबके लिए इमोजी मौजूद हैं.


ये भी पढ़ें-


कैसे चुने जाते हैं दुनिया के सबसे खुशहाल देश, जानिए किन कैटिगरी में मिलते हैं नंबर


बारिश में घर पर पर बनायें खस्ता करारे समोसा, खाकर आ जायेगा मज़ा