World Environment Day 2022 Wishes: विश्व पर्यावरण दिवस के खास मौके पर भेजें यह बधाई संदेश, दें पृथ्वी को बचाने का मैसेज
World Environment Day 2022: 'विश्व पर्यावरण दिवस' को मनाने की शुरुआत साल 1972 में पहली बार की गई थी. इससे पहले 5 जून से लेकर 16 जून तक संयुक्त राष्ट्र महासभा में इस दिन को मानने के लिए चर्चा की गई थी.
World Environment Day 2022 Wishes: पूरी दुनिया के लिए महामारी (Pandemic) के साथ-साथ पर्यावरण और धरती में फैलता प्रदूषण भी एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है. ऐसे में कई एक्सपर्ट्स लोगों को यह सलाह दे रहे हैं कि जल्द ही पर्यावरण को लेकर दुनिया के सभी देश सजग नहीं हुए तो इंसानों और सभी जानवरों को इसका बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. लोगों के बीच धरती को बचाने के लिए और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पूरी दुनिया में 5 जून को 'विश्व पर्यावरण दिवस' (World Environment Day) मनाया जाता है.
आपको बता दें कि 'विश्व पर्यावरण दिवस' को मनाने की शुरुआत साल 1972 में पहली बार की गई थी. इससे पहले 5 जून से लेकर 16 जून तक संयुक्त राष्ट्र महासभा में इस दिन को मानने के लिए चर्चा की गई थी. इसके बाद देशों की वोटिंग के बाद 5 जून 1974 से इस दिन को मनाया जाने लगा. ऐसे में इस खास दिन पर लोग पर्यावरण को बचाने की कसम खाते हैं. इस दिन स्कूल (School) और कॉलेजों (College) में स्पेशल प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है. इसके साथ ही लोग इस दिन खास संदेश भेजकर एक दूसरे को जागरूक करते हैं. तो चलिए हम आपको इस खास दिन पर भेजे जाने वाले कुछ खास बधाई संदेशों के बारे में बताते हैं-
'विश्व पर्यावरण दिवस 2022' (World Environment Day 2022) के खास मौके पर भेजें यह बधाई संदेश-
1. चलिए इस धरती को रहने योग्य बनाएं,
सभी मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाएं.
2. धरती का आवरण बचाएं, आओ पर्यावरण बचाएं,
हरे-भरे पौधों को लगाकर, पृथ्वी को दुल्हन सा सजाएं.
Happy Environment Day 2022
3. पेड़ काटकर पक्षियों का तुम घर उजाड़ते हो,
पर्यावरण प्रदूषण फैलाते हो और उन्हें पाने के लिए भी तरसाते हो,
कुछ तो अब शर्म करो,
पेड़ लगाकर कुछ तो अच्छे कर्म करो.
Happy World Environment Day 2022
4. पेड़ पौधे हैं लाभकारी,
पर्यावरण के लिए हैं हितकारी.
विश्व पर्यावरण दिवस 2022 की शुभकामनाएं.
5. जागरूक बने और जागरूकता फैलाए,
विश्व पर्यावरण दिवस 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं.
ये भी पढ़ें-
Weight Loss: वजन घटाने के लिए खाएं पौष्टिकता से भरपूर चिया नट्स सलाद, जानिए कैसे बनाएं