Hepatitis B Causes And Symptoms: 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाएगा. हेपेटाइटिस से हर साल दुनियाभर में लोगों की मौत होती है. ये एक लिवर से जुड़ी बीमारी है, जो संक्रमण से फैलती है. ज्यादा अल्कोहल के सेवन से, खराब खाने या कुछ दवाओं से भी हेपेटाइटिस का खतरा बढ़ जाता है. हेपेटाइटिस होने पर लिवर में सूजन आ जाती है. अगर लिवर ज्यादा खराब हुआ तो इससे संक्रमित व्यक्ति की मौत भी हो सकती है. अगर आपने शुरुआत में लक्षणों को नजरअंदाज किया और ठीक से इलाज नहीं करवाया तो स्थिति गंभीर हो सकती है. 


हेपेटाइटिस के प्रकार
हेपेटाइटिस वायरस 5 प्रकार का होता है. इसमें हेपेटाइटिस ए, बी, सी, डी और ई शामिल है. हालांकि सबसे ज्यादा खतरनाक हेपेटाइटिस बी को माना जाता है. 


ये भी पढ़ें: Weight Loss Water: वजन घटा देंगे ये 5 मॉर्निंग वॉटर, जानिए बनाने का तरीका


भारत में हेपेटाइटिस
देश में हर साल लाखों लोगों की मौत इस बीमारी की वजह से हो जाती है. इस बीमारी के लक्षण आसानी से समझ नहीं आते हैं, जिससे ये ज्यादा घातक हो जाती है. हेपेटाइटिस बी का इंफेक्शन आपके लिवर को प्रभावित करता है. इससे लिवर में सूजन आ जाती है. 


हेपेटाइटिस बी की वैक्सीन
भारत में हेपेटाइटिस बी को रोकने के लिए 1982 से ही वैक्सीन दिया जा रहा है. वैक्सीन के बाद इस बीमारी के खतरे को 95 फीसदी कम किया जा सकता है, लेकिन भारत में अभी तक ये बीमारी रुकी नहीं है. 


हेपेटाइटिस बी के लक्षण
हेपेटाइटिस बी के लक्षण शुरुआत में आसानी से समझ नहीं आते हैं. इसके लक्षणों में शुरआत में थकान, भूख न लगना, सिर दर्द, आंखों में पीलापन, उल्टी आना, पेट दर्द जैसे लक्षण दिखते हैं. अस बीमारी से लिवर संक्रमित हो जाता है. इससे लिवर में सूजन आ जाती है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Boost Immunity: बारिश में मौसम में बीमारियों से बचना है तो खाएं सोंठ और शहद, जानिए फायदे