World Hepatitis Day: लिवर मरीजों के लिए है कोरोना जानलेवा, डॉ ने दी जल्द टीका लगवाने की सलाह
विश्व भर में हर साल आज के दिन 'लिवर दिवस' के तौर पर मनाया जाता है. वैसे तो कई बार लिवर की बीमारी अधिकतम शराब और सिगरेट पीने से पैदा होती है. पर क्या आप जानते हैं, विश्व भर में फैली महामारी कोरोना भी आपके लिवर को खराब कर सकती है और आपके लिए जानलेवा बन सकती है.
विश्व भर में आज का दिन, यानि कि 19 अप्रैल 'लिवर दिवस' के नाम से जाना जाता है. लिवर की बीमारी एक खतरनाक बीमारी मानी जाती है. इस बीमारी के कारण लोग अपनी जान भी गवां बैठते हैं. वैसे तो कई बार लिवर की बीमारी अधिकतम शराब और सिगरेट पीने से पैदा होती है. पर क्या आप जानते हैं, विश्व भर में फैली महामारी कोरोना भी आपके लिवर को खराब कर सकती है और आपके लिए जानलेवा बन सकती है.
आइये जानते हैं, कोरोना लिवर के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है.
फोर्टिस अस्पताल की डायरेक्टर, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डॉ. अरविंद साहनी है कहना है कि, कोरोना लिवर के लिए हानिकारक साबित हो रहा है. कोरोना के पैदा होने के बाद लिवर मरीजों के लिए ये वायरस बेहद हानिकारक साबित होता दिख रहा है. उन्होंने बताया, जिन मरीजों को लिवर से जुड़ी समस्या पहले से है उनके लिए कोरोना जानलेवा बन गया है. डॉ. अरविंद ने ऐसे मरीजों को प्राथमिकता के तौर पर बिना देरी करें कोरोना वैक्सीन लगावाने की सलाह दी है.
वायरल संक्रमण बी और सी का जल्द इलाज किया जाना चाहिए
डॉ. के मुताबिक, शुरुआती स्तर पर बीमारी का पता चल जाए तो फिर भी इलाज मुमकिन हो जाता है नहीं तो ये लक्षण लीवर कैंसर या टर्मिनल बीमारी का रूप ले लेती है. उन्होंने कहा, किसी भी शख्स का लिवर उसकी जीवनशैली पर निर्भर करता है. अधिकतम शराब आपके लिवर को खराब कर सकती है. डॉ. के मुताबिक, कोरोना वैक्सीन हैपेटाइटिस ए और बी वायरस के लिए मौजूद है. वहीं, हैपेटाइटिस बी और सी जैसे वायरस खून जनित हैं. जिस कारण वायरल संक्रमण बी और सी का जल्द इलाज किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें.
वजन घटाने से लेकर पाचन सुधारने तक में कारगर है इमली जूस, जानिए घर पर तैयार करने का तरीका
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )