World Mosquito Day 2021: जानिए इस दिन का इतिहास, महत्व और मलेरिया रोकने के उपाय
World Mosquito Day 2021: मलेरिया मच्छर से पैदा होनेवाली बीमारी है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मलेरिया से हर साल 435,000 लोगों की मौत हो जाती है. मच्छरों के डंक से बचने के लिए एहतियाती उपाय जरूरी हैं.
World Mosquito Day 2021: हर साल 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस मच्छर से होनेवाली बीमारी के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए मनाया जाता है. ये दिन एक ब्रिटिश डॉक्टर सर रोनाल्ड रॉस की 1897 में सफलता की खोज का प्रतीक है. उन्होंने पाया कि इंसानों के बीच मलेरिया का फैलाव मादा मच्छर के काटने से होता है. इस साल का थीम 'मलेरिया के जीरो लक्ष्य तक पहुंचना' है. मच्छर जानलेवा बीमारियों जैसे डेंगू, जीका वायरस, चिकनगुनिया और मलेरिया फैलाने के जिम्मेदार हैं. दुनिया के सबसे खतरनाक जानवरों पर किए गए एक सर्वे के मुताबिक, मच्छरों ने अप्रत्याशित रूप से लिस्ट में सबसे ऊपर जगह पाया.
विश्व मच्छर दिवस का इतिहास और महत्व
1930 से ब्रिटिश डॉक्टर के योगदान को याद करने के लिए लंदन स्कूल ऑफ हाइजेन एंड ट्रॉपिकल मेडिसीन सालाना कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. इस दिन का स्वास्थ्य उद्योग पर बड़ा महत्व है, जो इंसानों की सुरक्षा को सुनिश्चित करता है. सबसे ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मलेरिया से हर साल 435,000 लोगों की मौत हो जाती है.
उसी तरह, इसके प्रभाव में हर साल 219 मिलियन लोगों के आने की आशंका जताई जाती है. खतरा रहित स्थानों पर रहनेवाले लोग विशेषकर समस्या की गंभीरता से वाकिफ नहीं होते है. मलेरिया वर्तमान में 100 से ज्यादा देशों में मौजूद है. मच्छर जनित बीमारियों की समस्या से मुकाबला करने का बुनियादी और अहम कदम मच्छरों के डंक से बचने के लिए सुरक्षात्मक उपाय उठाना है.
मच्छर जनित बीमारी की रोकथाम के उपाय
- पानी से निजात- स्थिर पानी वाली नम क्षेत्रों और जगहें मत्छरों के लिए प्रजनन भूमि उपलब्ध कराती हैं. मच्छरों की संख्या में बढ़ोतरी से बचाव को सुनिश्चित करें.
- आपके आसपास के इलाके सूखे और स्वच्छ रहें. छेद और सुराख वाली जगहों की देखभाल करें जहा पानी इकट्ठा हो सकता है.
- खुले स्थान में बारिश का पानी जमा होनेवाली जगहों को हटाएं. जाम गटर और फ्लैट की छतों का बिना निकासी के बराबर चेक और सफाई किया जाना चाहिए.
- अपने घर की सुरक्षा करें- मच्छरों समेत कई कीटाणु अंधेरे और गंदे माहौल के प्रति आकर्षित होते हैं. सुनिश्चित करें कि घर में रहने की जगहें रोशन और साफ रहें.
- अपनी नींद को सुरक्षित करें- मच्छरों के काटने से नींद के दौरान खुद को बचाना मुश्किल हो सकता है. रात की अच्छी नींद के लिए सोने से पहले सावधानी करें.
- आप मच्छरदानी का इस्तेमाल कर सकते हैं और मच्छरों के काटने को रोकने के लिए बिस्तर ढंक सकते हैं.
Iron की कमी से हो सकता है एनीमिया, इन प्राकृतिक चीजों से पूरी करें खून की कमी
कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के बाद सिंगापुर में करोड़पति बना बच्चा, जानिए क्या है मामला
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )