(Source: Poll of Polls)
World Physiotherapy Day 2020: जानिए दिवस मनाने के पीछे का इतिहास, इस बार क्या है थीम?
शारीरिक रूप से मजबूत होना बहुत ज्यादा खर्चीला नहीं होता है.शारीरिक चिकत्सा दर्द, घाव से निजात पाने का एक विकल्प है.
World Physiotherapy Day 2020: लोगों को स्वस्थ रखने में फिजियोथेरेपिस्टों की बहुत बड़ी भूमिका होती है. विश्व फिजियोथेरेपी दिवस उनके बारे में जागरुकता पैदा करने की कोशिश है.
विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर मेडिकल के क्षेत्र में उनके योगदान को सराहा जाता है. मानवीय सेवा को देखते हुए उन्हें धन्यवाद प्रकट करने का एक मौका होता है. फिजियोथेरेपी या शारीरिक थेरेपी का नाम व्यायाम में दक्षता हासिल करना है. इसके माध्यम से दर्द, जख्म, विकार या किसी अन्य समस्या का मुकाबला किया जा सकता है.
घर पर करनेवाले सामान्य व्यायाम फिजियोथेरेपी में शामिल नहीं हैं. व्यायाम को करने के लिए फिजियोथेरेपी की लगातार निगरानी की जरूरत होती है. लचकदार और मजबूत बनाने में फिजियोथेरेपी मददगार साबित हो सकता है. व्यायाम के बताए सुझाव पर अमल कर सक्रिय और गतिशील रहा जा सकता है.
इतिहास
फिजियोथेरेपी दिवस साल 1996 में 8 सितंबर को नामित किया गया था. इस मौके पर चिकित्सा समुदाय की एकता और एकजुटता का प्रदर्शन किया जाता है. हर साल आयोजित होनेवाला कार्यक्रम की थीम अलग-अलग होती है. मगर इस बार महामारी को देखते हुए चिकित्सा दिवस 2020 रिकवरी और COVID-19 थीम रखा गया है.
फिजियोथेरेपी के कुछ फायदे
कुछ मामलों में फिजियोथेरेपी इलाज का सुझाव देते हैं. लाभ और नतीजे इलाज के कारण पर निर्भर हो सकते हैं. इलाज के कुछ फायदों में चोट से बचाना शामिल है. ये आपको चोट से बचने में मददगार साबित होता है. सदमा या घाव से उबरे में मदद करता है. स्ट्रोक और पायरालिसिस से ठीक करने में मददगार है. आयु संबंधी मेडिकल समस्या होने पर बेहतर प्रबंधन में फायदेमंद है. जंक फूड बूढ़ा बनाने की प्रक्रिया को करता है तेज, क्रोनिक बीमारियों का भी रहता है खतरा Coronavirus: चीन ने बीजिंग व्यापार मेले में पहली बार पेश की कोविड वैक्सीन, साल के अंत तक आने की उम्मीद