World's oldest Jeans: क्या आपने कभी सोचा है कि एक फटी पुरानी जींस या कपड़े की कीमत क्या हो सकती है? हम सभी जब बाजार से नए कपड़े लेकर आते हैं, तो उन्हें कुछ दिन या साल पहनते हैं और उसके बाद फेंक देते हैं. हमें लगता है कि ये अब बेकार हो गए हैं और पहनने लायक नहीं है. अगर फेंकते वक़्त कोई इनके कीमत की बात करें तो हम उस बारे में बात करना भी पसंद नहीं करते, क्योंकि हम जानते हैं कि इसकी कीमत कोई 1 रूपये भी नहीं देने वाला. अगर आप पुराने कपड़े को सिर्फ फेंकने लायक ही समझते हैं तो आज ये खबर पढ़कर आप चौक जायेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि कथित तौर पर दुनिया की सबसे पुरानी जींस को 94 लाख रूपये में नीलाम किया गया है. इसे पढ़कर आप ये सोचेंगे कि शायद इसपर सोना या कोई हीरे जवाहरात जुड़े होंगे लेकिन, ऐसा नहीं है. फिर इसमें ऐसा क्या है? वो जानिए...


बदलते वक्त के साथ आज जहां फैशन हर दिन नए ट्रेंड पकड़ रहा है तो ऐसे में एक अच्छे से अच्छे ब्रांड के जीन्स की कीमत 1 से 10 लाख रुपये के बीच होगी. कुछ लोग तो जींस की इतनी कीमत सुनकर ही शुन हो जाते हैं. उनके लिए 94 लाख तो मानो पैरों के नीचे से जमीन सरकाने जैसा है. इस जींस को इतनी बड़ी राशि में इसलिए बेचा गया क्योंकि ये सालों पुरानी है. जी हां, जिस पुराने कपड़े को हम व्यर्थ समझते हैं बस वही इस जींस का भाग्य विधाता निकला और जींस 94 लाख में बिकी. 


कहां मिली ये जींस


दरअसल, ये जींस एक जहाज के मलबे से मिली. 1857 में तूफान के चलते एक जहाज डूब गया था. जब इस जहाज का मलवा निकाला गया तो उसमें ये जींस पाई गई जिसे नीलामी के लिए रखा गया. इसकी कीमत नीलामी में 1.14 लाख डॉलर यानी करीब 94,20,000 रूपये रखी गई थी. इस जींस में 5 बटन थे जो आमतौर पर इन दिनों हाई वेस्ट जींस में देखने को मिलते हैं.


इस जींस को जर्मन अमेरिकी कंपनी लेवी स्ट्रॉस कंपनी का माना जा रहा है. लेकिन आधिकारिक तौर पर लेवी स्ट्रॉस एंड कंपनी की पहली जीन 1873 में बनी थी जबकि ये जींस उससे 16 साल पुरानी है. जींस किसने बनाई, कब बनाई, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन, ये बात पक्की है कि इस जींस का निर्माण 1857 से पहले हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि जहाज तूफान में 12 सितंबर 1857 को डूबा था. जानकारी के मुताबिक, जहाज सैन फ्रांसिस्को से पनामा होते हुए न्यूयार्क की तरफ जा रहा था.


यह भी पढ़ें:


Remedies For White Discharge: व्हाइट डिस्चार्ज के कारण खुजली और जलन से हैं परेशान, अनार से इस तरह मिलेगा छुटकारा