ट्यूबरक्लोसिस यानी टीबी एक फैलने वाली बीमारी है. अगर संक्रमित व्यक्ति बिना मास्क के खांसता, छींकता या बोलता है तो जीवाणु के जरिए फैलने की संभावना बढ़ जाती है. टीबी को माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस के नाम से भी जानते हैं. इस बीमारी में संक्रमित व्यक्ति काफी कमजोर हो जाता है. ऐसे में आपको अपने खान-पान का बहुत ध्यान रखने की जरूरत होती है. टीबी के मरीज को अपनी डाइट में फल और सब्जियां खूब शामिल करनी चाहिए, जिससे शरीर में विटामिन और मिनरल्स की कमी पूरी हो सके. आइये जानते हैं टीबी के मरीज को खाने में कौन सी चीजें ज्यादा खानी चाहिए.
टीबी के मरीजों के लिए डाइट
विटामिन और पोषक तत्व- टीबी के मरीज को अपनी डाइट में खासतौर से विटामिन A, B, C,D, E का सेवन करना चाहिए. इसके अलावा मरीज को खाने में प्रोटीन भी भरपूर लेना चाहिए. टीबी के मरीज को मिनरल्स में सेलेनियम, जिंक, फोलिक एसिड और कैल्शियम से भरपूर खाद्य पदार्थ शामिल करने चाहिए. बीमारी से ग्रसित मरीज को एकसाथ खाने के बजाय थोड़ा-थोड़ा खाते रहना चाहिए.
हरी सब्जियां- टीबी के मरीज को खाने में वैसे तो सभी सब्जियां शामिल करनी चाहिए, लेकिन खासतौर से हरी और पत्तेदार सब्जियों का सेवन करना चाहिए. ऐसे लोगों को ब्रोकली, गाजर, टमाटर, शकरकंद जैसी सब्जियां खूब खानी चाहिए. इन सब्जियों में एंटीऑक्सिडेंट्स भरपूर होते हैं.
फल- टीबी के संक्रमित व्यक्ति को फलों में अमरूद, सेब, संतरा, नींबू, आंवला, आम जैसे फल खाने चाहिए. इन फलों में विटामिन A, E और विटामिन C से काफी होता है. इसके अलावा इन फलों में कई दूसरे पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं, जो शरीर को मजबूत बनाते हैं.
लहसुन- टीबी एक ऐसी बीमारी है जिसमें इंसान काफी कमजोर हो जाता है. इम्यूनिटी कमजोर होने की वजह से शरीर में कई तरह की अन्य बीमारियां पनपने लगती हैं. ऐसे में आपको लहसुन का सेवन जरूर करना चाहिए. लहसुन में एलिसिन नामक तत्व होता है जो टीबी के बैक्टीरिया पर असर डालता है. रोजाना सुबह लहसुन खाने से टीबी, मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्याएं दूर रहती हैं.
ग्रीन टी- टीबी के मरीज को चाय और कॉफी का सेवन नहीं करना चाहिए. आप इसकी जगह पर ग्रीन टी पी सकते हैं. ग्रीन टी टीबी के इलाज में बेहद कारगर है. इसे बॉडी को भरपूर एंटीऑक्सीडेंट्स मिलते हैं. जो शरीर में मौजूद गंदगी को बाहर निकालने का काम करते हैं.
ये भी पढ़ें: स्कूलों में इस सिस्टम से कम हो सकते हैं कोरोना के मामले, नई रिसर्च में खुलासा