नई दिल्लीः हर साल 19 नवंबर को वर्ल्ड टॉयलेट डे 2019 मनाया जाता है. इस साल वर्ल्ड टॉयलेट डे की थीम 'लीविंग नो वन बिहाइंड' है. आज विश्व शौचालय दिवस के मौके पर हम आपको बता रहे हैं कुछ दिलचस्प तथ्य.
टॉयलेट को अब 'वॉशरूम' कहा जाता है क्योंकि लोग, खासतौर पर लड़कियां उनका उपयोग मेकअप रूम के रूप में करती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में कुछ स्थान ऐसे हैं, जिनमें सबसे असामान्य टॉयलेट हैं और इसे दुनिया भर की विचित्र चीजों की सूची में जोड़ा जाता है.
प्राचीन रोम- यह तथ्य जानकर आप निश्चित रूप से घृणा करेंगे. प्राचीन रोम में एक समय था जहां हर कोई मल त्यागने के पास एक ही स्पंज का उपयोग करते थे.
जर्मनी- इस देश के लोग अपने टॉयलेट पर बहुत ध्यान देते हैं क्योंकि आम शौचालयों में ऐसी जगहें हैं जिनमें शानदार निजी टॉयलेट हैं. यहां तक कि आप यहा आराम और आनंद दोनों ले सकते हैं.
लाओस- यहां लोग टॉयलेट पेपर को अपने साथ रखते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
न्यूजीलैंड- सार्वजनिक शौचालयों की एक अनूठी अवधारणा है क्योंकि यहां के टॉयलेट रिसाइकिल मैटीरियल से बने होते हैं.
ऑस्ट्रेलिया- चौंकिएगा मत लेकिन ऑस्ट्रेलिया के किसी भी शौचालय में सांप को आसानी से देखा जा सकता है. टॉयलेट यहां के दर्शनीय स्थलों में से एक हैं.
आयरलैंड- यहां की आम जनता सार्वजनिक बाथरूम का उपयोग करना पसंद नहीं करती है. आंकड़े बताते हैं कि आयरलैंड में 76% लोग शौचालय की सीटों को छूते भी नहीं हैं, जबकि 62% सीधे उन्हें इस्तेमाल करने से मना करते हैं.
चीन- यहां के ग्रामीण इलाकों में से दुनिया के सबसे सिंपल टॉयलेट देखने को मिलेंगे. यहां के आदिम शौचालयों को यूनिसेक्स कहा जाता है और वे केवल एक आयताकार छेद से ज्यादा कुछ नहीं रहते.
स्वीडन - सार्वजनिक शौचालय का उपयोग करते समय आपके पास खुल्लें पैसे होना जरूरी है.
ये खबर रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.