एक्सप्लोरर
Advertisement
OMG! दुनिया की सबसे महंगी साड़ी बिकी 40 लाख में!
नईदिल्लीः क्या आप जानते हैं चेन्नई सिल्क द्वारा इंडिया के मशहूर पेंटर रवि वर्मा की पेंटिंग्स का रिप्रोडक्शन कर दुनिया की सबसे महंगी साड़ी तैयार की गई जिसकी असल कोस्ट है 39,31,627 रूपए यानि लगभग 40 लाख रूपए. ये जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं ये साड़ी इतनी महंगी क्यों हैं? चलिए जाने क्या है इस साड़ी की असलियत.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इस साड़ी को ‘वर्ल्डस मोस्ट एक्सपेंसिव साड़ी’ के खिताब से नवाजा है. ये साड़ी ‘द चेन्नई सिल्क’ के बुनकरों द्वारा बनाई गई है.
दुनिया की सबसे महंगी साड़ी के बारे में गिनीज बुक में लिखा है कि दुनिया की सबसे महंगी साड़ी 3,931,627 ($100,021; £50,679) रूपयों में 5 जनवरी 2008 को बिकी है. ये चेन्नई सिल्क द्वारा बनाई गई है. इस साड़ी पर राजा रवि वर्मा की 11 पेटिंग्स डिजाइन की गई हैं. इस साड़ी पर मेन इमेज राजा रवि वर्मा की मशहूर पेटिंग ‘गैलेक्सी ऑफ म्यूजियंस’ की है. इस साड़ी को बनाने में 4760 मैन ऑवर्स लगे हैं.
इस साड़ी में कई चीजों को शामिल किया गया है जैसे-
गोल्ड 59 ग्राम 700 मि.ली.ग्राम
डायमंड 3 कैरेट 913 सेंट
प्लेटिनम 120 मि.ली.ग्राम
सिल्वर 5 ग्राम
रूबी 2 कैरेट 985 सेंट
पन्ना 55 सेंट
यैलो नीलम 3 सेंट
नीलम 5 कैरेट
कैट आई 14 सेंट
टोपाज 10 सेंट
पर्ल 2 ग्राम
कोरल 400 मि.ली.ग्राम
इस साड़ी का वजन तकरीबन 8 किलोग्राम है. ये साड़ी द चेन्नई सिल्क के डायरेक्टर सिवालिन्गम द्वारा डिजाइन की गई है. इस साड़ी को कुवैत बेस्ड बिजनेसमैन (जो नहीं चाहते कि नाम डिक्लेजयर हो) की गुजारिश पर बनाया गया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion