सोनाली गुप्ता की नई किताब 'हैपिट्यूड' की लॉन्चिंग में पहुंचे 'तान्हा जी' फेम विपुल गुप्ता
किताब के बारे में बताते हुए विपुल ने कहा कि फिल्म बनाने के लिए एक इंसान को खुश रहना चाहिए और सोनाली की किताब इसी के लिए सभी प्रेरित करती है.
![सोनाली गुप्ता की नई किताब 'हैपिट्यूड' की लॉन्चिंग में पहुंचे 'तान्हा जी' फेम विपुल गुप्ता writer sonali gupta new book launched in presence of actor vipul gupta सोनाली गुप्ता की नई किताब 'हैपिट्यूड' की लॉन्चिंग में पहुंचे 'तान्हा जी' फेम विपुल गुप्ता](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/23153647/vipul.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
'गो बियॉन्ड स्पोर्ट्स' की फाऊंडर और खेल उद्यमी सोनाली गुप्ता की नई किताब 'हैपिट्यूड' लॉन्च हुई है. लॉन्चिंग के मौके पर लेखिका सोनाली गुप्ता ने कहा कि कृतज्ञता एक ऐसा दृष्टिकोण है जो आपके जीवन को बदल सकता है. बता दें कि इससे पहले वे 'लव लाइफ एंड एवरीथिंग इन बिटविन' किताब भी लिख चुकी हैं. किताब की लॉन्चिंग का कार्यक्रम मुंबई के स्प्रिंगोल्ड कैफ़े में किया गया था.
इस कार्यक्रम में लेखक और खेल उद्यमी सोनाली गुप्ता के दोस्तों और परिवार के साथ टीवी और बॉलीवुड की कुछ नामी हस्तियां भी नजर आयीं. तन्हाजी फ़िल्म के अभिनेता विपुल गुप्ता ने भी सोनाली को उनकी किताब के लिए शुभकांमनाएं दीं. किताब के बारे में बताते हुए विपुल ने कहा कि फिल्म बनाने के लिए एक इंसान को खुश रहना चाहिए और सोनाली की किताब इसी के लिए सभी प्रेरित करती है.
तान्हा जी को लेकर विपुल गुप्ता ने कहा कि भगवान काफी उदार रहे हैं जो मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका मिला. मुझे अजय देवगन और सैफ अली खान जैसे अभिनेताओं से बहुत सारी चीजें सीखने को मिलीं।
लेखक, खेल उद्यमी और 'गो बियॉन्ड स्पोर्ट्स' की फाऊंडर सोनाली गुप्ता ने विभिन्न विचारों और पुस्तकों पर काम करने, अपनी नई परियोजनाओं की योजना, खेल उद्यमिता कार्य और बहुत सारे विषयों के बारे में भी बताया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)