Expressing Feelings Through Writing: प्यार एक खूबसूरत अहसास है. कई बार इसे बयां करने के लिए शब्द भी कम पड़ जाते हैं. प्यार में सबसे खास होता है इजहार का तरीका. आजकल फोन और टेक्नोलॉजी की दुनिया ने प्यार के इज़हार का तरीका पूरी तरह बदलत दिया है. व्हाट्सऐप मैसेज या मैसेज के जरिए लोग एक दूसरे को प्रपोज कर देते हैं. इस मैसेज का असर बस चंद दिनों तक ही रहता है. कई बार मैसेज डिलीट हो जाते हैं तो कई बार खोजने पर भी नहीं मिलते हैं. इसीलिए कहा जाता है कि प्यार का इजहार आज भी कागज कलम से किया जाए तो ये हमेशा जिंदा रहता है.
पहले के जमाने में कबूतर प्यार का संदेश लेकर जाते थे. जो अपने आप में बहुत रोमांचक हुआ करता था, लेकिन बाद में खत के जरिए प्यार का अहसास कराया जाता था. आप उसे कभी तकिये के नीचे छिपाकर रखते थे तो कभी बार-बार पढ़ते रहते थे. ये सब कुछ बहुत हसीन और प्यार को लंबे समय तक बनाए रखने में मदद करता था. आज भी कहा जाता है कि अगर आप किसी को प्यार जताना चाहते हैं तो लिखकर प्यार का अहसास कराएं. इससे आपको कई फायदे मिलेंगे.
Relationship Tips : लड़कियों के लेट रिप्लाई से हैं परेशान, जानें ये जरूरी कारण
बोलकर नहीं लिखकर जताएं प्यार
1- जब आप कोई चीज लिखते हैं तो इसका अहसास आपके दिल और दिमाग दोनों में होता है. इसलिए कहकर नहीं, लिखकर जताएं अपनी फीलिंग्स.
2- जब आप किसी के बारे में लिखते हैं तो दिमाग में न जाने कितनी सारी बातें आती हैं, जो कहकर या मैसेज पर आप बयां ही नहीं कर पाते थे.
3- जब आप पेपर पर लिखते हैं उस व्यक्ति के बारे में सोचते हैं, तो वह दिमाग पर छाने लगता है और उससे जुड़े हर पल को आप याद करते हैं.
4- लिखने से आप उसके बारे में सोचते हैं तो साथ बीते अच्छे पलों की यादें ताजा हो जाती हैं. इस तरह आप सिर्फ अच्छा ही लिखते हैं.
5- लिखने और पढ़ने का इंपैक्ट हमारे दिमाग पर लंबे समय तक रहता है. इसलिए अगर आप प्यार का इजहार करना चाह रहे हैं, तो अपने दिल का हाल लिखकर ही बयां करें.
ये भी पढ़ें: Age Gap Relationship: क्या है एज गैप रिलेशनशिप, जानिए इसके कुछ सकारात्मक और नकारात्मक पहलू