Year Ender 2017: इस साल याहु पर सबसे ज्यादा इन हसीनाओं को किया गया सर्च
बॉलीवुड पहले से ज्यादा अब वर्ल्ड वाइड हो गया है. इसी का नतीजा है कि 300 मिलियन इंटरनेट यूजर्स इंडिया के एक्टर्स, सिंगर्स और फिल्मों को इंटरनेट पर सर्च करते हैं. हालांकि कुछ सेलेब्स स्कैंडल्स के कारण चर्चा में आएं हैं तो कुछ अपने कॅरियर के दौरान कंट्रोवर्सी में फंसे हैं. इन सबसे परे बॉलीवुड स्टार्स ने अपने कॅरियर पर ज्यादा ध्यान दिया है. आज हम आपको 2017 के लेखा-जोखा में उन बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें याहू की 2017 मोस्ट सर्चेबल सेलेब्स लिस्ट में शामिल किया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसनी लियोनी- सबसे ज्यादा इंटरनेट पर सर्च की गई बॉलीवुड सेलिब्रिटी की इस सूची में टॉप पर हैं कनाडियन बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी. सनी कई टेलीविज़न शो और फिल्में करने के साथ ही एमटीवी के लिए रेड कार्पेट रिपोर्टर के रूप में भी काम चुकी है. इतना ही नहीं, इन्होंने रिएलिटी शो स्प्लिटस्विला को भी होस्ट किया है. अभिनय के अलावा सनी ने अमेरिकी कैंसर सोसाइटी में पैसे जमा करने में भी भाग लिया.याहू इंडिया की मोस्ट सर्च्ड फीमेल सेलिब्रिटी में सनी लियोनी का नाम टॉप पर है.
प्रियंका चोपड़ा- ये कहना गलत होगा कि सिर्फ हॉलीवुड फिल्मी ‘बेवाच’में इस साल देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के काम करने के कारण उन्हें सबसे ज्यादा सर्च किया गया. इसके अलावा भी प्रिंयका चोपड़ा का नाम फोर्ब्स 2017 की '100 मोस्ट पॉवरफूल वूमन' लिस्ट में शामिल हुआ था. इसके अलावा क्वांटिको सीरिज को लेकर भी प्रियंका इस साल चर्चा में रहीं. प्रियंका के इंस्टाग्राम पर भी 20 मिलियन फॉलोअर्स की संख्या पार हो गई. इन सभी कारणों के चलते याहू इंडिया की मोस्ट सर्च्ड फीमेल सेलिब्रिटी में प्रियंका चोपड़ा का नाम दूसरे नंबर पर है.
कैटरीना कैफ- हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए पहचानी जाने वाली कैटरीना कैफ भारत में सबसे आकर्षक और सबसे ज्यादा कमाने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. अभिनय के अलावा कैट चैरिटी करने के लिए भी जानी जाती हैं. कैटरीना कैफ और सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के रिलीज होने के कारण भी कैट इस साल खूब सर्च की गईं.
करीना कपूर- करीना कपूर खान को भारत में सबसे खूबसूरत सेलिब्रिटी के रूप में रेटिंग मिली हैं. करीना इस साल प्रेग्नेंसी के बाद वजन घटाने से लेकर बेटे तैमूर को लेकर खूब चर्चा में रहीं. इसके अलावा कई पब्लिक इवेंट्स में भी करीना ने शिरकत की. करीना को उनके बेटे के बर्थ सेलिब्रेशन के चलते भी खूब सर्च किया गया.
ईशा गुप्ता- ईशा गुप्ता को भी उनकी फिल्मों से ज्यादा हाफ-नेकेड फोटोशूट के कारण चर्चा मिली. बेशक, इन फोटोशूट के कारण ईशा को खूब भद्दे कमेंट्स सुनने पड़े लेकिन वे याहू की मोस्ट सर्चेबल सेलिब्रिटी की लिस्ट में इस साल शामिल हो गई हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
दिशा पटानी- दिशा पटानी को उनके मूवी कॅरियर और एक्टिंग के स्किल पर टॉप लिस्ट में जगह नहीं मिली बल्कि उनका सर्च में आने का कारण इंस्टाग्राम पर उनकी डांस वीडियो था. इसके अलावा कई रेड कार्पेट अपीयरेंस और अफेयर भी दिशा पटानी के अधिक सर्च का कारण बनें. कई मैग्जीन के हॉट फोटोशूट्स के कारण भी दिशा पटानी को खूब सर्च किया गया.
दीपिका पादुकोण- दीपिका पादुकोण के लिए 2017 जैसे सालभर चर्चा में रहने वाला साल बना है. इस साल दीपिका ने हॉलीवुड फिल्म ‘xXx रिर्टन’में डेब्यू किया. कांस 2017 के रेड कार्पेट पर भी दीपिका दिखाईं दीं. दीपिका थर्ड हाईयेस्ट’पेड एक्ट्रेस भी इसी साल बनीं. इसके अलावा दीपिका के अफेयर भी चर्चा में रहे. सबसे बड़ा चर्चा का कारण दीपिका की फिल्म ‘पद्मावती’ रही. इन सभी कारणों के चलते दीपिका याहू की सर्च लिस्ट में शामिल हुईं.
ऐश्वर्या राय- मिस वर्ल्ड विजेता रही चुकीं खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वरर्या राय को इस बार दुनिया की सबसे खूबसूरत, लोकप्रिय और सफल सलेब्रिटी के रूप में रेटिंग मिली. आज ऐश्वर्या ना सिर्फ बेहतर अभिनेत्री है बल्कि एक मां भी हैं. कान फिल्म फेस्टिवल में एक ज्यूरी मेंबर के तौर पर चैरिटी ऑर्गनाइजेशन की ऐम्बेंस्डर बनने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री ऐश्वर्या को भी इस साल इंटरनेट पर खूब सर्च किया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -