Year Ender 2017: 2017 में इस अंदाज में पहनी गईं साड़ियां
प्रिंटेंट ब्लाउज- बाहुबली फिल्म के बाद से तो जैसे ये ट्रेंड और भी फल-फूल गया. 2017 के साड़ी ट्रेंड में सिंपल और प्लेन साड़ी के साथ प्रिंटेंड ब्लाउज का ट्रेंड भी काफी प्रचलित हुआ.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअलग-अलग स्टाइल में ड्रेप साड़ी- इस साल एक और साड़ी ट्रेंड देखने को मिला जिसमें साड़ी कोई भी हो लेकिन उसे डिफरेंट एंगल से पहना गया. लैक्मे फैशन वीक में इस साल कुछ अलग ही अंदाज में मॉडल्स साड़ी पहनें दिखीं जिसे लोगों ने भी अपनाया.
जियोमैट्रिक प्रिंट- कैजुअल जियोमैट्रिक प्रिंट शिफॉन और जॉर्जेट साड़ी के साथ स्टाइलिश फैशन स्टेटमेंट है. ये कैजुअल प्रिंटेड साड़ी मल्टी कलर्ड भी हो सकती हैं और मिक्स्ड स्टाइल में भी. पार्टीज में 2017 में जियोमैट्रिक प्रिंट साड़ी भी काफी प्रचलित हुई.
कलर्ड प्लेट्स- इस साल अलग-अलग रंगीन प्लेट्स और सिपंल साड़ी का भी खूब फैशन रहा. कंट्रास्ट कलर की साड़ी में अलग रंग की साड़ी ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया.
2017 का आखिरी सप्ताह चल रहा है. हम आपको 2017 में पॉपुलर हुए ट्रेंड्स से अवगत करवा रहे हैं. आज हम बताने वाले हैं कि 2017 में किस अंदाज में साड़ी को पहना गया या यूं कहें कि साड़ी के कौन-कौन से ट्रेंड 2017 में सबसे ज्यादा पॉपुलर हुए. चलिए डालते हैं इन पर एक नजर.
बॉर्डर साड़ी- बॉर्डर साड़ी का ट्रेंड बेशक मार्केट में नया नहीं है. लेकिन सिंपल साड़ी पहनने के शौकीन लोगों के लिए ये नया ट्रेंड था. जी हां, 2017 में सिंपल साड़ी के साथ फैंसी या ट्रेंडी बॉर्डर का खूब चलन रहा.
लंबे पल्लू का ट्रेंड- अक्सर आपने देखा होगा साड़ी का पल्लू जमीन से सरकता जाता है. इस साल कुछ ऐसा ही ट्रेंड 2017 में पॉपुलर हुआ. इस साल बेशक साड़ी का पल्लू़ जमीन साफ करता हुआ नहीं रहा लेकिन फर्श का छूता हुआ लंबे पल्लू का ट्रेंड खूब रहा.
लॉन्ग स्लीव्स ब्लाउज- लॉन्ग स्लीव्स ब्लाउज भी 2017 में काफी चलन में रहे. ब्लाउज की स्लीवस पर कढ़ाई, फीता या फिर ट्रांसपेरेंट स्लीव्स भी साड़ी के साथ सुंदर लगते हैं. लॉन्ग स्लीव्स ब्लाउज का कॉलर नेहरू कॉलर या जैकेट कॉलर के रूप में भी सिलवा सकते हैं.
बिना प्लेट की साड़ी- साड़ी यानि प्लेट्स में बनाने में दिक्कत. लेकिन इस बार बिना प्लेट्स की साड़ी का चलन रहा. साड़ी का ये ट्रेंड ना सिर्फ काफी पसंद किया गया बल्कि लोगों के आकर्षण का केंद्र भी बना.
लॉन्ग फ्रंट-स्लिट ब्लाउज- इस साल पुरानी साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए ट्रेंडी ब्लाउज का बहुत क्रेज रहा. साड़ी को ग्लैमर लुक देने के लिए थाईंज तक लंबा स्लिट ब्लाउज काफी चलन में रहा जिसे थाई लॉन्ग फ्रंट-स्लिट ब्लाउज के नाम से जाना गया. ग्लैंमर लुक के लिए ब्लॉउज पर एंब्राइडरी का ट्रेंड भी रहा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -