Most Searched Disease In Google: साल 2022 खत्म होने में बस कुछ ही दिनों का वक्त बचा है. यह साल कई वजह से चर्चा में रहा है. साल की शुरुआत होते ही कोविड जैसी बीमारियों ने लोगों को परेशान किया तो जैसे-जैसे समय आगे बढ़ा सर्दी-खांसी-जुकाम जैसी बीमारियां भी लोगों को सताने लगीं. इन बीमारियों को गूगल (Google) पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया. इसके साथ ही इनके घरेलू उपायों की भी तलाश हुई. आइए जानते हैं इस साल उन बीमारियों के बारें में जिन्हें सबसे ज्यादा इंटरनेट पर सर्च किया गया...
वजन कम करने के नुस्खे की तलाश
लॉकडाउन के बाद लोगों का वजन जिस कदर बढ़ा, उसने परेशानी बढ़ाई. लोगों ने गूगल पर वजन घटाने के नुस्खों की जमकर तलाश की गई. किसी ने हेल्दी डाइट चुना, किसी ने एक्सरसाइज और किसी ने योग चुना.
इम्युनिटी बेहतर करने के नुस्खे
कोविड-19 के दौर से ही लोगों ने गूगल पर इम्युनिटी मजबूत करने के नुस्खों (Immunity boosting tips) को गूगल पर बहुत ज्यादा सर्च किया. इम्युनिटी बेहतर बनाने के लिए मसालों से बने काढ़े से लेकर इम्युनिटी के लिए फायदेमंद फल, सब्जी या अनाज जैसी चीजों के बारे में गूगल पर खूब सर्च किया गया.
सर्दी-जुकाम खत्म करने के उपाय
कोविड-19 शुरू होते ही सर्दी खांसी या गले की खराश जैसी बीमारियां खूब सर्च की गईं. लोगों ने इंटरनेट से इनके बारें में ढेर सारी जानकारियां इकट्ठा कीं. इनके बचने के उपाय और इलाज की तलाश हुई.
काढ़े की रेसिपी
इम्युनिटी को बेहतर बनाने के लिए काढ़े की रेसिपी (Kadha Recipe) को गूगल पर खूब सर्च किया गया. कौन कौन से मसालों का इस्तेमाल किया जाए. तुलसी, मुलेठी, काली मिर्च से लेकर हल्दी की परफेक्ट मात्रा के बारे में गूगल पर सर्च किया गया.
कोविड से बचने के उपाय
इस साल जिस तरह से कोविड ने दहशत फैलाई, लोग एक घर में कैद होकर रह गए. इस दौरान उन्होंने कोविड 19 (Covid 19) से बचने के उपाय गूगल पर सर्च किए. सैनिटाइजेशन से लेकर वेंटिलेटर और मेडिटेशन के बारे में सर्च इंजन से सबसे ज्यादा जानकारी इकट्ठा की गईं.
कब्ज दूर करने के तरीके
कोविड के दौरान गलत लाइफस्टाइल, मेंटल प्रेशर की वजह से लोगों को एसिडिटी जैसी समस्या भी हुईं. चूंकि उस दौरान लोग घर पर ही थे तो गूगल पर इसके बारें में खूब जानकारी जुटाई गई. सर्च इंजन पर कब्ज से बचने के उपाय (Remedies for constipation) और घरेलू नुस्खे लोगों ने खूब तलाशा.
ये भी पढ़ें