लंदन: ब्रिटिश समाज में ‘योग’ ‘फेसबुक’ और ‘ट्वीटर’ शीर्ष 15 सबसे लोकप्रिय शब्दों में शामिल है. यह बात एक अध्ययन में सामने आयी है और अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि अंग्रेजी भाषा पर इंटरनेट का काफी प्रभाव पड़ा है.
शोधकर्ताओं ने बताया कि वर्ष 1990 के दशक की आपसी निकटता से हटकर व्यापक स्तर पर दुनियाभर के लोगों के साथ संवाद की आवश्यकता ने पिछले दो दशक से अधिक समय से बेहद नाटकीय रूप में ब्रितानी लोगों के बोलचाल के तरीके में बदलाव किया है.
यह अध्ययन ब्रिटेन के लैंकेस्टर विश्वविद्यालय और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस ने किया है और पाया कि आज की तारीख में ब्रिटेन में अनौपचारिक बातचीत में इन शब्दों का सबसे अधिक इस्तेमाल किया गया.
शोधकर्ताओं ने बताया कि जिन शब्दों का हम इस्तेमाल करते हैं उस पर इंटरनेट का काफी प्रभाव पड़ा है.
1990 के दशक में जहां हम लोग ‘कैसेट’ की दुनिया में थे वहीं आज हम ईमेल, इंटरनेट, फेसबुक, गूगल, यूट्यूब, वेबसाइट, ट्वीटर, टैक्सट, आईफोन और आईपैड का इस्तेमाल करते हैं.
ब्रिटेन में ‘योग’ शीर्ष 15 लोकप्रिय शब्दों में शामिल!
एजेंसी
Updated at:
14 Apr 2017 10:55 AM (IST)
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -