अनसेफ सेक्स के अलावा इन वजहों से भी हो सकता एड्स!
मच्छर- जिस तरह से मच्छर डेगू-चिकनगुनिया फैलाते हैं वैसे ही मच्छर एड्स भी फैला सकते हैं. जी हां, यदि किसी इंफेक्टिड पर्सन को मच्छर काट ले और फिर हेल्दी व्यक्ति को वही मच्छर काटे तो भी एड्स होने की आशंका बढ़ जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनहाइजीन मेडिकल टूल्स- जी हां, अनहाइजीन मेडिकल टूल्स भी एड्स का कारण बन सकते हैं. मेडिकल टूल्स जैसे नीडल्स का इस्तेमाल, सर्जिकल नाइफ्स का इस्तेमाल, डेंटल टूल इन सबका इस्तेमाल यदि इंफेकटेड पेशेंट पर किया गया है और इन टूल्स का इस्तेमाल बाद में दूसरे व्यक्ति पर भी किया जाए तो एड्स होने होने की आशंका बढ़ जाती है.
टैटू - आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन टैटू भी एड्स का जिम्मेदार है. जब भी आप टैटू बनवाने जाएं तो ये सुनिश्चित कर लें कि टैटू आर्टिस्ट जो भी नीडल इस्तेमाल कर रहा है वो न्यू हो. पुरानी नीडल हो सकता है कि एड्स पेशेंट का टैटू बनवाने के लिए इस्तेमाल हुई हो. पियसिंग करवाते हुए भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए.
रेजर शेयरिंग- किसी दूसरे का रेजर शेयर करने में भी ये दिक्कत आ सकती है. रेजर, टूथब्रश या इस तरह की चीजें किसी इंफेक्टिड पर्सन की यूज करने से बचना चाहिए.
ओरल सेक्स- सिर्फ अनसेफ सेक्स ही नहीं बल्कि आरेल सेक्स करने से भी एड्स हो सकता है. बहुत से लोग सोचते हैं कि एड्स सिर्फ इंटरकोर्स करने से होता है. लेकिन आपको बता दें, एड्स पीडि़त व्यक्ति के साथ ओरल सेक्स करने से भी एचआईवी होने का खतरा रहता है.
किसिंग- ओरल सेक्स की तरह की किस (स्मूच) करने से भी एड्स हो सकता है. दरअसल, स्मूच के दौरान एक-दूसरे के स्लाइवा एक्सचेंज होते हैं जिससे की एड्स होने का खतरा बढ़ जाता है.
इस बात में कोई शक नहीं है कि एचआईवी एड्स एक जानलेवा बीमारी है. बेशक ये इंफेक्टिड व्यक्ति के साथ अनसेफ सेक्स करने से होता है लेकिन और भी कई कारण है जिससे एड्स हो सकता है. आज हम आपको बता रहे हैं कि अनसेफ सेक्स के अलावा और कौन से वे कारण हैं जो एड्स के लिए जिम्मेदार हैं.
नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -