Relationship Advice: प्यार में अपने पार्टनर के लिए पज़ेसिव होना आम बात है. जिनसे हम प्यार करते हैं, उनके प्रति अक्सर थोड़ा पज़ेसिव हो जाते हैं. हालांकि जैसे-जैसे रिश्ता आगे बढ़ता है, कई लोगों का अपने पार्टनर पर अधिकार जताना कभी-कभी बहुत ज्यादा हो जाता है, जो एक बोझिल रिश्ते को जन्म देता है. कई लोग अपने पार्टनर की पज़ेसिवनेस की वजह से रिश्ते को खत्म करना बेहतर समझते हैं. हालांकि ऐसा करना कई बार ठीक नहीं होता. कई बार लोग ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि उनकी पास्ट लाइफ में शायद इससे जुड़ा कोई बुरा इंसिडेंट हुआ हो.


हो सकता है कि आपका पार्टनर आपसे इतना ज्यादा प्यार करता हो कि वो आपको खोने के डर से पज़ेसिव होता हो. पज़ेसिवनेस के भी कई कारण हो सकते हैं. हर पज़ेसिव व्यक्ति की ऐसा करने के पीछे अलग-अलग वजह होती है. इस मसले को तभी सुलझाया जा सकता है जब दोनों पार्टनर मुद्दों को सुलझाने के लिए मिलकर काम करें. अगर आपका पार्टनर ज्यादा पज़ेसिव है तो आप इन उपायों का इस्तेमाल कर सकती हैं.


पार्टनर को विश्वास दिलाएं


अपने पार्टनर की पज़ेसिवनेस पर नेगेटिव रिएक्ट करने से पहले उनसे इस बारे में बात करें और यह जानने का प्रयास करें कि वो ऐसा क्यों करते हैं. गुस्से में पागल होने और गलत शब्दों का इस्तेमाल करने से सिर्फ बातें बिगड़ेंगी, बनेंगी नहीं. किसी के पज़ेसिवनेस के पीछे 'इनसिक्योरिटी' एक वजह होती है, इसलिए अपने साथी से अच्छी तरह से बात करें और उनसे पूछें कि वे किस बात को लेकर में इनसिक्योर हैं. 


कपल थेरेपी के लिए जाएं


किसी रिश्ते में पज़ेसिवनेस की समस्या को दूर करने के लिए थेरेपी एक सबसे अच्छा तरीका है. एक सर्टिफाइड थेरेपिस्ट से कंसल्ट करने से इस परेशानी को दूर करने में मदद मिलेगी. हो सकता है कि आपके पार्टनर का कोई दर्दनाक अतीत रहा हो, जो आपको खोने का डर विकसित कर रहा हो.


शक को दूर करें


जलन से पीड़ित पार्टनर के साथ डील करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन फिर भी आप उनसे बात करके उनके शक को दूर करने का प्रयास करें. क्योंकि जिन रिश्तों में शक पैदा हो जाए उनमें स्थिति बिगड़ने की संभावना ज्यादा रहती है. 


वर्तमान पर ध्यान दें


कई मामलों में जहां पार्टनर ओवर पजेसिव होते हैं, वहां उनका भविष्य खतरे में पड़ सकता है. कई बार कुछ लोग भविष्य के बारे में सोच-सोचकर तनाव में आ सकते हैं. ऐसी स्थिति में अपने पार्टनर को इन विचारों की व्यर्थता का एहसास कराएं. उन्हें वर्तमान पलों का आनंद लेने की सलाह दें. इस तरह रिश्ता और भी ज्यादा बेहतर बनेगा.


ये भी पढ़ें: US Visa Requirements: अमेरिका घूमने का बना रहे मन? तो पहले जान लें वीज़ा से जुड़ी जरूरी बातें