खुद को एनर्जेटिक बनाना है तो सुबह पीएं ये 5 ड्रिंक, इससे बेली फैट भी होगी कम
रोजाना सुबह उठकर आप अगर इन ड्रिंक्स को पीते हैं तो वजन भी कम होगा और आप एनर्जेटिक भी फिल करेंगे. आइए यहां जानते हैं....
Fat Burning Drinks: सुबह के समय पेट खाली होता है, और इस समय पाचन सुधारने वाले हेल्दी ड्रिंक्स पीना वजन घटाने में मददगार साबित होता है. ये ड्रिंक्स शरीर के पाचन तंत्र को मजबूत करते हैं ताकि भोजन को बेहतर ढंग से पचाया जा सके. इन ड्रिंक्स में कम कैलोरी होती है जिससे दिन की शुरुआत में ही कैलोरी इनटेक कम हो जाता है. मेटाबॉलिज्म बढ़ाकर अधिक कैलोरी जलाने में मदद करते हैं. साथ ही, सुबह के समय शरीर को इन ड्रिंक्स के पोषक तत्वों को अच्छी तरह अवशोषित करने की अधिक क्षमता होती है. इस प्रकार, सुबह के समय सही ड्रिंक्स पीने से वजन नियंत्रण में मदद मिल सकती है. आइए यहां देखते हैं...
गरम पानी और नींबू
सुबह उठकर एक गिलास गरम पानी में आधे नींबू का रस मिलाकर पीने से पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में मदद मिलती है और वजन कम करने में मदद करती है.
हल्दी वाला पानी
हल्दी वाला पानी जिसमें में कुर्कुमिन होता है, जो शरीर के इंफ्लेमेशन को कम कर सकता है और वजन कम करने में मदद करता है. आप गरम पानी में आधे चम्मच हल्दी मिलाकर पी सकते हैं. इसके जगह पर आप हल्दी वाली चाय भी पी सकते हैं. हल्दी की चाय बनाने के लिए एक चम्मच हल्दी में एक चम्मच शहद, दालचीनी और 2 कप पानी डालकर पका लें. इसमें थोड़ा अदरक पाउडर भी डाल सकते हैं. इन सबको अच्छे से पकाएं और उसे पी लें.
ग्रीन टी
ग्रीन टी में अंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो मेटाबोलिज्म को बढ़ा सकते हैं और वजन कम करने में मदद कर सकते हैं. बैली फैट (Belly Fat) कम करने के लिए ग्रीन टी को डाइट का हिस्सा बनाया जा सकता है.
जीरा पानी
जीरा पानी पाचन को सुधार सकता है और वजन कम करने में मदद कर सकता है. आप रात को एक चम्मच जीरा एक गिलास पानी में भिगोकर सुबह पी सकते हैं. जीरा पाचन शक्ति को बढ़ाता है और धीमी गति से पचने वाला भोजन भी आसानी से पचाने में मदद करता है. यह आंतों को साफ रखने में भी मदद करता है. जीरे में एंटी-इंफ़्लेमेटरी गुण होते हैं जो शरीर की सूजन को कम करते हैं. यह वजन घटाने की प्रक्रिया को तेज करता है.
पुदीना पानी
पुदीना पानी पाचन को सुधार सकता है और वजन कम करने में मदद कर सकता है. रोजाना सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में पुदीना पत्तियां डालकर पीने से वजन कम करने में मदद मिलता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )