सर्दियों में सिर्फ भाप लेकर कई समस्याओं से पा सकते हैं छुटकारा, जानें इसे लेने का सही तरीका
सर्दियों में भाप लेना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है, लेकिन भाप को सही तरीके से लेना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं भाप इन्हेलर का इस्तेमाल कर भाप कैसे लेते हैं...
![सर्दियों में सिर्फ भाप लेकर कई समस्याओं से पा सकते हैं छुटकारा, जानें इसे लेने का सही तरीका You can get rid of many problems in winter by just taking steam सर्दियों में सिर्फ भाप लेकर कई समस्याओं से पा सकते हैं छुटकारा, जानें इसे लेने का सही तरीका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/29/cbfbaa944360851730edaf7c18d68a741703791240001247_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सर्दियों का मौसम अपने साथ कई स्वास्थ्य समस्याएं लेकर आता है.ठंड के कारण कई परेशानियां बढ़ जाती है.सर्दी-खांसी, नाक जाम होना, सिरदर्द जैसी समस्याओं से बचना सर्दियों मुश्किल हो जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ भाप लेने से इन सभी समस्याओं से राहत पाई जा सकती है? भाप लेना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. भाप की गर्मी शरीर के फेफड़े को अंदर से साफ करने का काम करती है. यह फेफड़ों और सांस के रास्तों को खोलकर देती है जिससे सांस लेने में आसानी होता है. सर्दियों में भाप लेने से कई फायदे होते हैं.आइए जानते हैं कि सर्दियों में भाप लेने का सही तरीका क्या है और यह किस तरह से हमारे शरीर को फायदा पहुंचाता है.
सांस की समस्याओं से राहत
सर्दियों में सांस से जुड़ी कई समस्याएं ज्यादा होती हैं. अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, कफ जमा होना, सांस लेने में तकलीफ जैसी परेशानियां आम हो जाती हैं. लेकिन भाप लेने से इन सभी से राहत मिल सकती है.भाप की गर्मी फेफड़ों तक पहुंचकर उन्हें खोल देती है. फेफड़ों में जमा कफ पिघल जाता है और सांस के रास्ते साफ हो जाते हैं. इससे सांस लेने में आसानी होती है और अस्थमा या ब्रोंकाइटिस जैसी बीमारियों से राहत मिलती है.
सिरदर्द से छुटकारा
ठंड और मौसमी बदलाव के कारण अकसर लोगों को सिरदर्द की परेशानी होने लगती है.लेकिन भाप लेने से इससे तुरंत राहत मिल सकती है.भाप की गर्मी सिर की त्वचा और नसों को गर्म करके राहत पहुंचाती है. यह सिर में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाकर ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की आपूर्ति बढ़ाती है.साथ ही, मांसपेशियों को आराम देती है. इससे सिरदर्द से तुरंत राहत मिलने लगती है.
नाक बंद होने से राहत
ठंड-गर्मी और मौसम में बदलाव के कारण अकसर लोगों की नाक बंद हो जाती है. लेकिन भाप लेने से इससे तुरंत राहत मिल सकती है. भाप की गर्मी से नाक के अंदर का कफ पिघलने लगता है. नाक के रास्ते साफ होते हैं और सांस के लिए जगह बनती है. भाप की आर्द्रता भी नाक की सूजन को कम करती है और नाक बहने लगती है. इस तरह भाप लेने से नाक बंद होने की समस्या से राहत मिलती है.
तनाव दूर करने में मददगार
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव और थकान की समस्या बहुत आम हो गई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भाप लेने से इनसे राहत पाई जा सकती है?भाप का गर्म वाष्प शरीर और दिमाग को आराम देता है. यह मांसपेशियों का तनाव दूर करता है और मन को शांति पहुंचाता है. भाप लेते समय गहरी सांस लेने से ऑक्सीजन का स्तर बढ़ता है जो थकान और तनाव को कम करने में मदद करता है.
नींद लाने में सहायक
भाप की गर्मी शरीर को अंदर से गर्म कर देती है. यह तनाव कम कर आराम पहुंचाती है. साथ ही नाक और सांसनलिका साफ होने से आरामदायक नींद आती है. भाप में हाइड्रोजन पेरॉक्साइड भी सोने में मदद करता है.
जानें भाप कैसे लें
भाप इन्हेलर एक छोटा सा डिवाइस होता है जिसमें पानी भरकर भाप ली जा सकती है. ये बहुत ही आसान तरीका है भाप लेने का. चलिए जानते हैं भाप इन्हेलर का इस्तेमाल किस तरह करते हैं.
- सबसे पहले अपने भाप इन्हेलर में पानी भर दें. पानी की मात्रा इन्हेलर की क्षमता के अनुसार ही भरनी चाहिए।
- अब इसे ऑन करें और थोड़ी देर तक पानी गर्म होने दें. जब पानी से भाप निकलने लगे, तब इस्तेमाल कर सकते हैं.
- 5 से 10 मिनट तक भाप लेते रहें. बीच-बीच में आराम जरूर कर लें.
- जब भाप लेना बंद करें तो इन्हेलर को ऑफ कर दें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)