Remove Permanent Tattoo: टैटू को करना चाहते हैं रिमूव तो अपनाएं ये आसान तरीके
आजकल लोगों में परमानेंट टैटू बनवाने का एक अलग ही शौक देखा जा रहा हैं. हालांकि कुछ लोग अपने परमानेंट टैटू को देखते-देखते बोर होने लगते हैं और वो अपने परमानेंट टैटू को हटाने की सोचते हैं.
How to Remove Permanent Tattoo: आजकल लोगों में परमानेंट टैटू (Permanent Tattoo) बनवाने का एक अलग ही शौक देखा जा रहा हैं. खासकर कर युवाओं में परमानेंट टैटू को लेकर एक अलग ही क्रेज देखा जा रहा है. हालांकि कुछ लोग अपने Permanent Tattoo को देखते-देखते बोर होने लगते हैं और वो अपने परमानेंट टैटू को हटाने की सोचते हैं. वैसे तो टैटू हटवाने के लिए कई सारे सर्जिकल तरीके हैं, जिनकी मदद से आप परमानेंट टैटू को हटा सकते हैं. वहीं कुछ ऐसे घरेलू तरीके भी हैं जिनकी सहायता से आप अपने टैटू को रीमूव तो नहीं लेकिन हल्का जरूर कर सकते है. जी हां... आइये जानते हैं वो कौन से घरेलू तरीके हैं जो आपको आपके बोरिंग टैटू से छुटकारा दिलवा सकते है.
1) नींबू-नमक
नमक में सोडियम-क्लोरीन होती है तो वहीं नींबू के रस में ब्लीचिंग गुण होते हैं. जो कि टैटू को हल्का करने में मदद करता है. इसके लिए आप नमक और नींबू को एक कटोरी में मिलाएं और फिर कॉटन की मदद से इसे Tattoo पर लगा लें. फिर आधे घंटे तक टैटू वाली जगह को रगड़ें. ऐसा करने से आपका टैटू का रंग हल्का हो जाएगा.
2) शहद, एलोवेरा, दही-नमक
परमानेंट टैटू को हटाने के लिए घर में बना ये मिश्रण एक आसान तरीका है. हालांकि टैटू को पूरी तरह से हटने में थोड़ा समय तो लगता है. इसके लिए एलोवेरा में शहद, दही और नमक को मिलाएं. इसके बात अपने टैटू वाली जगह को अच्छे से साफ कर लें. इसके बाद इस मिश्रण को अपने टैटू पर लगाए ऐसा करने से आपका टैटू हल्का पड़ने लगेगा. ये प्रक्रिया रोजाना करने से आपको अपने टैटू से छुटकारा मिल सकता है.
3) स्क्रब और सॉल्ट
टैटू को हटाने के लिए स्क्रब और सॉल्ट का भी तरीका अपनाया जा सकता है. इसके लिए आप बाजार से कोई भी एपरिकोट स्क्रब लाकर फिर इसे एक बाउल में निकालें और फिर इसमें नमक मिला लें .इसके बाद इसे टैटू के ऊपर लगाएं. नमक त्वचा की ऊपरी परत को हटाने में मदद करता है तो वहीं एपरिकोट स्क्रब दाग को हल्का करने में मदद करता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

