Ghee LiP Balm :सर्दियों में बॉडी हाइड्रेट ना रहने की वजह से त्वचा पर तो इसका असर दिखता ही है, होठों पर भी इसका खूब असर होता है. कई बार तो होंठ, इस कदर सूख जाते हैं कि इसमें से खून भी आने लग जाता है, वैसे तो इसमें आराम पाने के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट, लिप बाम, लिप क्रीम मौजूद हैं. लेकिन मसला ये है कि ये लिप बाम कुछ देर तक असरदार रहते हैं और उसके बाद फिर से होठों की हालत वैसी हो जाती है. ऐसे में आपको घी के प्रयोग से होठों की समस्याओं को दूर कर सकते हैं. घी से लिप बाम बनाकर आप होठों को नरिश  कर सकते हैं, आइए जानते हैं घी से होने वाले फायदे के बारे में और लिप बाम बनाने का तरीका


घी को होंठ पर लगाने से फायदे



  • घी होठों के लिए एक नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है. अगर आपके होंठ बहुत ज्यादा फट रहे हैं, उनमें दरारे पड़ रही है और खून आ रहा है तो आपको होठों में घी लगाना चाहिए.

  • घी लगाने से होंठ सॉफ्ट भी हो जाते हैं, इससे आपके होठों का गुलाबीपन बरकरार रहता है. अगर आपके होंठ टैनिंग की वजह से काले हो गए हैं तो घी लगाने से होठों का कालापन काफी हद तक दूर हो सकता है.

  • एजिंग की वजह से होठों की त्वचा लटक रही है या उनमें झुर्रियां पड़ रही है तो की एक सबसे अच्छा घरेलू नुस्खा है. आप घी से बने लिप बाम को रोजाना सोने से पहले लगाएं, कुछ ही दिनों में रिजल्ट आपको नजर आएंगे.

  • घी में एक्सफोलिएशन गुण होते हैं, जिस वजह से इससे बना लिप बाम होठों की त्वचा को नेचुरल मॉइश्चराइजर करता है. सर्दियों में रोजाना इसके इस्तेमाल से होठों में नमी बनी रहती है.

  • घी से बने लिप बाम में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स होठों के डैमेज सेल्स को रिपेयर करने और रंगत को निखारने में मदद कर सकती हैं,जिससे होंठ फटने की शिकायत नहीं होती.

  • घी में मौजूद कॉलेजन के कारण होठों को सर्दियों में फ्री रेडिकल्स की वजह से होने वाले नुकसान से बचाता है.


सामग्री



  • एक बड़ा चम्मच घी

  • एक छोटा चम्मच शहद

  • एक बड़ा चम्मच बी वैक्स


विधि



  • सबसे पहले घी और बी वैक्स को अलग अलग बर्तन में पिघला लीजिए.

  • इसके बाद एक बाउल लें और उसमें पिघला हुआ घी और वैक्स डालें.

  • इसके बाद इस मिश्रण में शहद मिलाएं, अब इस मिश्रण को एक एयर टाइट डिब्बे में भर लें. ट

  • इस होममेड लिप बाम का यूज़ आप जब चाहे तब कर सकती हैं आपको 


घी और नारियल का लिप बाम
3 बड़े चम्मच घी ले लीजिए और इसमें एक चम्मच नारियल का तेल और थोड़ा सा शहद मिलाकर गर्म कर लीजिए.इस कॉन्बिनेशन को ठंडा होने दीजिए जब यह जम जाए तो इसे नियमित रूप से होठों पर लगाइए.फर्क जल्द ही नजर आएगा


घी लिप मास्क



  • एक छोटा चम्मच घी

  • चुटकी भर हल्दी

  • 1 छोटा चम्मच चुकंदर का रस 


एक कटोरी में घी डालें, इसमें हल्दी और चुकंदर का रस डालें.इस मिश्रण को रात भर होठों पर लगाए रखें.इससे आपके होंठों में नमी बनी रहेगी, होंठ में गुलाबीपन बरकरार रहेगा.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: डायट पर जरा-सा कंट्रोल रखा जाए तो पतला होने के लिए बेस्ट मौसम है सर्दी... कम मेहनत में घटता है ज्यादा फैट