किसी भी संबंध की नींव विश्वास और आत्मविश्वास पर टिकी होती है. पति और पत्नी के बीच के संबंधों में ये चीजें और भी महत्वपूर्ण होती हैं. जब किसी संबंध में सच्चाई और विश्वास की कमी होती है, तो यह संबंध टूटने का कारण बन जाता है. रिश्तों में होने वाली छोटी विवाद समय के बाद खुद ही सुलझ जाते हैं. कुछ बातें कई दिनों तक चलती रहती हैं. लेकिन यह चाहे झगड़ा छोटा हो या बड़ा, हमें हमेशा याद रखना चाहिए कि हमें कभी भी एक दूसरे की ग़लतियों को किसी भी तीसरे व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करना चाहिए. चाहे वह आपका बहुत करीबी दोस्त हो. आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी बातें जो एक संबंध में लोगों को किसी के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए.
- अगर आप अपने संबंधी के साथ हुई लड़ाई के बारे में किसी तीसरे व्यक्ति को कुछ कहते हैं, तो यह बिगाड़ने के बजाय और भी बुरा हो सकता है. इसका बड़ा कारण यह है कि हम जब दो लोगों की ग़लती से हुई लड़ाई के बारे में तीसरे व्यक्ति को बताते हैं, तो हम हमेशा अपनी सही ओर प्रस्तुत करते हैं, जिसमें दूसरा व्यक्ति आपके पक्ष में राय देता है. यह आपकी लड़ाई को और भी बढ़ा सकता है.
- अगर आपके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, तो इसे मिलकर हल करें. इसे घर के बाहर किसी से भी साझा न करें. ध्यान रखें, धन संबंधित मुद्दे हमारे संबंधों में गंभीर समस्याएं उत्पन्न कर सकती हैं. ऐसी बातें आपके साथी को बहुत बुरा महसूस करा सकती हैं. इससे आपके बीच झगड़ा हो सकता है. इस समस्या को बाहर तक बात न करने के बजाय, यह बेहतर होगा कि आप दोनों मिलकर इस समस्या का स्थायी समाधान निकालें.
- एक संबंध में, हम एक दूसरे पर बहुत भरोसा करते हैं और इसी कारण हम अपने जीवन के हर पहलुओं को एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं. कभी-कभी हम अपनी बातें किसी और से शेयर करने से बचते हैं, क्योंकि हमारे बीच कोई पर्दा नहीं होता है. अगर आपका साथी इस आदत के बारे में जान जाए, तो इससे हो सकता है कि आपका संबंध टूट जाए और आपका साथी अपनी बातें आपसे शेयर करना बंद कर दे.