आप भी हो गए हैं चूहों-छिपकलियों से परेशान, अपनाएं ये आसान टिप्स, दोबारा नहीं आएंगी नज़र
घर पर चूहों का होना किसी आफत से कम नहीं है. अगर आप भी चूहों-छिपकलियों से छूटकारा पाना चाहते हैं तो ये आसान टिप्स फॉलो कर सकते हैं. इससे वह दोबारा नहीं आएंगे.
![आप भी हो गए हैं चूहों-छिपकलियों से परेशान, अपनाएं ये आसान टिप्स, दोबारा नहीं आएंगी नज़र You too have become troubled by rats and lizards follow these easy tips they will not be seen again आप भी हो गए हैं चूहों-छिपकलियों से परेशान, अपनाएं ये आसान टिप्स, दोबारा नहीं आएंगी नज़र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/10/385dce74f34f2e4ba374bc4f8731feb41702208799547887_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
घर में कुछ भी चीज खुले में रखने से पहले हमारे दिमाग में यहां सवाल जरूर आता है कि अगर चूहों-छिपकलियों ने खराब कर दिया तो क्या होगा. घरों में चूहे अक्सर तार काटते हैं, खाने के सामान को काट जाते हैं या मूल्यवान कपड़े काटते हैं. जिससे समस्या बढ़ जाती है. साथ ही आपके घर में बिल बनाना भी शुरू कर देते हैं. चूहे घातक बीमारियों का कारण बन सकते हैं. इस परिस्थिति में, उन्हें घर से दूर भगाने का एकमात्र समाधान है. आइए आज की खबर में जानें कुछ ऐसे समाधानों के बारे में जो घर से चूहे-छिपकलियों को भगाने में मदद कर सकता हैं.
चूहों को भगाने का तरीका
पिपरमेंट की खुशबू
चूहों को पिपरमेंट की खुशबू पसंद नहीं होती. आप घर के हर कोनों में रुई में पिपरमेंट रख दें, जिससे चूहे घर में नहीं आएंगे.
तंबाकू स्वास्थ्य
तंबाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, लेकिन यह आपके घर से चूहों को भगाने में उपयोगी हो सकता है, क्योंकि इसमें नशीले पदार्थ होते हैं जो जब सेवन किये जाते हैं, तो चूहे बेहोश हो जाते हैं. इसके लिए, एक कटोरी में थोड़ा तंबाकू लें. इसमें 2 छोटे चम्च देसी घी डालें. अच्छी तरह से मिला लें फिर चने के आटे या गेहूं आटे डालकर गोली बनाएं. इसे वहां रखें जहां रेट आते-जाते हैं.
पुदीना
चूहे पुदीने की बू सहन नहीं कर सकते. अगर आप पुदीने के पत्तियां बिल के बाहर रखेंगे, तो रेट्स बिल से बाहर निकल जाएंगेऔर आपके घर में फिर से नहीं आएंगे. इसके अलावा आप काली मिर्च, लाल मिर्च,फिटकरी,तेजपत्ता, कपूर भी रख सकते हैं, जिससे चूहे भाग जाएंगे.
छिपकली भगाने का तरीका
घर से छिपकली भगाने के लिए आप होममेड स्प्रे भी बना सकते हैं. स्प्रे बनाना काफी आसान है. इसके लिए आपको प्याज और लहसुन का रस, डेटॉल लिक्विड या साबुन का पाउडर, लौंग पाउडर बस चाहिए. इन सभी चीजों को अच्छे से मिला लें और स्प्रे बॉटल में डालकर उन जगहों पर तीन से चार बार स्प्रे करें जहां छिपकली आती है.
ये भी पढ़ें : दालचीनी में छुपा है तंदुरुस्त होने का राज, बस ऐसे करें इस्तेमाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)